रायबरेली लोकसभा क्षेत्र देश के सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. अमेठी के साथ रायबरेली लोकसभा सीट भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे और उस वक्त से लेकर अभी तक केवल 3 ही बार यहां अन्य पार्टी ने चुनाव जीता है. 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2014 तक यहां लगातार कांग्रेस पार्टी ही जीतती आ रही है. रायबरेली की मौजूदा सांसद खुद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सोनिया गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सोनिया गांधी के खिलाफ अजय अग्रवाल को मैदान में उतारा था, जिसमें सोनिया गांधी ने एकतरफा बाजी मारी थी. लोकसभा चुनाव 2014 में पहले स्थान पर सोनिया गांधी और दूसरे स्थान पर अजय अग्रवाल रहे थे.
Source : Sunil Chaurasia