Loksabha Elections Results 2019: रामपुर में सपा के आजम खान जीत के करीब

उत्‍तर प्रदेश की रामपुर सीट पर अब पूरे देश की नजर है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Loksabha Elections Results 2019: रामपुर में सपा के आजम खान जीत के करीब
Advertisment

उत्‍तर प्रदेश की रामपुर सीट पर अब पूरे देश की नजर है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच है. जबकि कांग्रेस ने संजय कपूर और एमडीपी ने अरसद वारसी पर दांव लगाया है. 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. 11 में से 8 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. इस सीट पर जोरदार लड़ाई होने के आसार हैं क्योंकि जयाप्रदा के सामने समाजवादी पार्टी ने कद्दावर नेता आजम खान को मैदान में उतारा है जिनका रामपुर में गढ़ माना जाता है. पिछले चुनाव में बीजेपी के नैपाल सिंह को 37.5 फीसदी और समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 35 फीसदी वोट मिले थे. नेपाल सिंह की जीत का अंतर मात्र 23,435 वोटों का ही था. रामपुर संसदीय सीट पर 50 फीसदी से भी अधिक जनसंख्या मुस्लिम आबादी की है. हालांकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2014 में उत्तर प्रदेश से कोई भी मुस्लिम सांसद चुनकर नहीं गया था, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Jaya Prada Azam Khan Rampur rampur chunav result rampur election result uttar pradesh lok sabha chunav results 2019 uttar pradesh assembly election results 2019 uttar pradesh general election results live election results uttar pradesh election c
Advertisment
Advertisment
Advertisment