MP-CG Election Result : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर चला BJP का जादू

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 सालों से बीजेपी का शासन रहा. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथ से दोनों ही राज्य निकल गए. इस लिए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की राह आसान नहीं मानी जा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
MP-CG Election Result : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर चला BJP का जादू

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

Madhya Pradesh general election live poll results 2019- मध्य प्रदेश (madhya pradesh lok sabha chunav results 2019) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh lok sabha chunav results 2019) में 15 सालों से बीजेपी का शासन रहा. 2018 के विधानसभा चुनाव (madhya pradesh Chhattisgarh assembly election results 2019) में बीजेपी (madhya pradesh Chhattisgarh general election results 2019) के हाथ से दोनों ही राज्य निकल गए. इस लिए लोकसभा चुनाव 2019 (live election results madhya pradesh Chhattisgarh) के लिए भाजपा (BJP) की राह आसान नहीं मानी जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव (election commission loksabha live results 2019) में बीजेपी ने मध्य प्रदेश (madhya pradesh chhattisgarh election result live ) की 29 लोकसभा सीटों में से 27 पर अपना कब्जा जमाया था.

latest election results 2019 - कांग्रेस सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना लोकसभा सीट (madhya pradesh live election results online) और कमलनाथ की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही बचा पाई थी. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थी. 1 सीट बसपा के खाते में गई थी. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां लोकसभा की 11 सीटें हैं. जिनमें से 10 पर बीजेपी ने 2014 में जीत हासिल की थी.

दुर्ग लोकसभा सीट (madhya pradesh election result live today) पर कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल की थी. 2009 में भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट जीती थी. अंतिम परिणाम क्या होगा यह आज मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन न्यूज नेशन के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है. वह यहां 4-6 सीटों पर सिमट सकती है. सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. मतगणना आज होगी.

madhya pradesh lok sabha election results live update

Source : Dalchand

madhya-pradesh Election Commission Live Result madhya pradesh lok sabha chunav results 2019 madhya pradesh assembly election results 2019 madhya pradesh general election results live election results madhya pradesh madhya pradesh election result live
Advertisment
Advertisment
Advertisment