नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी बताए जाने के बयान पर विवादों में घिरे मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन को मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने अग्रिम जमानत दे दी है.
Madurai bench of Madras High Court grants anticipatory bail to Kamal Haasan in a case filed against him by Hindu Munnani party for his comments on Nathuram Godse.
— ANI (@ANI) May 20, 2019
बता दें अभिनेता से नेता बने कमल हासन पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान दिए एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे. कमल ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम था नाथूराम गोडसे.
इसके बाद हासन ने इस बयान को लेकर अपनी सफाई भी दी और कहा है कि हर धर्म के आतंकवादी पाए जाते हैं और कोई धर्म यह दावा नहीं कर सकता कि वह किसी और धर्म से बेहतर है. बयान को लेकर हो रहे विरोध पर हासन ने कहा कि वह गिरफ्तार होने से डरते नहीं हैं. बता दें कि कमल के बयान के बाद उनकी रैलियों में पत्थर और अंडे फेंके जाने की घटनाएं भी सामने आई थीं
गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी बताने वाले कमल हासन को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
गोडसे पर विवादित टिप्पणी करने से जुड़े एक मामले में कमल हासन को मिली अग्रिम जमानत
Follow Us
नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी बताए जाने के बयान पर विवादों में घिरे मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन को मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने अग्रिम जमानत दे दी है.
Madurai bench of Madras High Court grants anticipatory bail to Kamal Haasan in a case filed against him by Hindu Munnani party for his comments on Nathuram Godse.
— ANI (@ANI) May 20, 2019
बता दें अभिनेता से नेता बने कमल हासन पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान दिए एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे. कमल ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम था नाथूराम गोडसे.
इसके बाद हासन ने इस बयान को लेकर अपनी सफाई भी दी और कहा है कि हर धर्म के आतंकवादी पाए जाते हैं और कोई धर्म यह दावा नहीं कर सकता कि वह किसी और धर्म से बेहतर है. बयान को लेकर हो रहे विरोध पर हासन ने कहा कि वह गिरफ्तार होने से डरते नहीं हैं. बता दें कि कमल के बयान के बाद उनकी रैलियों में पत्थर और अंडे फेंके जाने की घटनाएं भी सामने आई थीं