महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक कालीदास कोलंबकर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) रैली में भाग लिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से खफा हूं और मुझे उस पर काफी गुस्सा भी आ रहा है. मेरे चुनाव क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. मैं कांग्रेस से अलग हो जाऊंगा और उस पार्टी का समर्थन करूंगा जो पार्टी मेरे चुनाव क्षेत्र में काम करेगी. मैं यहां उनका भाषण सुनने को आया था. मैं अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी उनका भाषण सुनने को आता था.
बता दें कि पीएम मोदी ने मुंबई में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद रहे. सभी ने मुंबईकरों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक कालीदास कोलंबकर भी रैली में भाग लिया. उन्होंने पीएम मोदी का भाषण सुना.