Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 07 मई को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के सतारा में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2013 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया, तब मैं रायगढ़ के किले पर चला गया. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि स्थल पर ध्यानस्थ होकर बैठा था.उस समय छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि स्थल से मुझे जो ऊर्जा, प्रेरणा और आशीर्वाद मिला, उसी के बदौलत मैं बीते 10 वर्षों से आपके लिए जीने का प्रयास करता हूं. देश 1947 में आजाद हुआ, कांग्रेस ने गुलामी की मानसिकता को फलने दिया था. पूरी दुनिया छत्रपति महाराज की नौसेना का लोहा मानती थी, लेकिन इतने वर्षों तक आजाद भारत की नौसेना के झंडे पर अंग्रेजों का निशान था.
#WATCH | Maharashtra: During a public rally in Satara, Prime Minister Narendra Modi says, "... Army families of Satara are happy looking at the Indian Army who're becoming self-reliant. Today our security forces have made-in-India weapons. Modi closed the shops of some people by… pic.twitter.com/cvAXVjQAer
— ANI (@ANI) April 29, 2024
PM मोदी ने कहा कि मोदी ने आकर अंग्रेजों के निशान को हटाया. मोदी ने तय किया कि इस झंडे की ताकत तब बढ़ेगी, जब हमारे नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को स्थान दिया जाएगा. भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण को मना करता है, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) रातो रात कर्नाटक के सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया और रातो रात ओबीसी के आरक्षण को वहां के मुस्लिमों को दे दिया. अब कांग्रेस, संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है. कांग्रेस और अघाड़ी वालों कान खोलकर सुन लीजिए, जब तक मोदी जिंदा है और जब तक जनता-जनार्दन का मुझ पर आशीर्वाद है, तब तक धर्म के नाम पर आरक्षण लाने की कोशिश, संविधान बदलने की कोशिश आप नहीं कर पाओगे.
Through the fake videos, conspiracy is being hatched to create tension in society...
For democracy, peace and harmony in the country, I would urge the people of the country to expose fake videos and pictures and report them to the police.
- PM @narendramodi pic.twitter.com/v7W4YMWTpb
— BJP (@BJP4India) April 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परेशानियों को भाग्य के नाम पर नहीं छोड़ा. मोदी ने हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का संकल्प लिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए आज गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. कांग्रेस सरकार का रवैया गरीबों को लेकर क्या होता था, इसका अंदाजा आप उनकी नीतियों से लगा सकते हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हजारों टन अनाज सरकार के गोदामों में सड़ता था. कांग्रेस सरकार उसे गरीबों को देने को तैयार नहीं थी. मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कांग्रेस सरकार अनाज गरीबों में बांटे. तब कांग्रेस के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल न दे. यानी गरीब भूख से मरता है तो मरे, अनाज सड़ता है तो सड़े, लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों को अनाज देने को तैयार नहीं थी. आज हमारी सरकार 80 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त अनाज देती है और आने वाले 5 वर्षों की भी गारंटी दी है.
Source : News Nation Bureau