पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस देश को चौकीदार नहीं नेता चाहिए. एक ऐसा नेता जो झूठा नहीं हो और दंगे नहीं फैलाता हो. एक जनसभा में ममता बनर्जी ने नागरिकता बिल, आतंकवाद, सर्जिकल स्ट्राइक पर जमकर तीर चलाए और केंद्र सरकार को घेरा.
ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में नागरिकता बिल लाने की बात की है. मैंने यह बिल पढ़ा है. यह बिल आपको विदेशी बना देगा. इसके बाद आपका मताधिकार खत्म हो जाएगा. आपकी नौकरी रहेगी यह भी किसी को नहीं पता.' उन्होंने कहा, 'आज मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा लग रहा है. बीजेपी को वोट दिया तो सभी मारे जाएंगे. गौरक्षकों के नाम पर उन्होंने कितनों को मारा है. वह दंगेबाज हैं. हम उन्हें बंगाल में घुसने ही नहीं देंगे. उन्हें अब लड्डू नहीं मिलेगा, वह हर जगह से हारेंगे.' किसानों के लिए बीमा की बात करते हुए ममता ने कहा, 'हम चावल देते हैं और बीजेपी गाली. उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए कुछ भी नहीं किया है.'
वादों पर पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'गोरखालैंड पर क्या हुआ. वह झूठ पर झूठ बोलते हैं. अगर कोई झूठ बोलने का अवार्ड होता तो उन्हें मिलता. इस देश ने कई पीएम देखे, लेकिन इतना झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा. वह खुद को चौकीदार कहते हैं, लेकिन हमें चौकीदार नहीं नेता चाहिए.' सर्जिकल स्ट्राइक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर ममता ने कहा, 'मोदीजी जवानों के मारे जाने पर राजनीति ना करें, कश्मीर की स्थिति को और न बिगाड़ें.'
Source : News Nation Bureau