बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकारें हैं, वहां पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. खासकर मतदान के दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है फिर भी चुनाव आयोग (Election Commission) इस पर शांत बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिलाया- पीएम नरेंद्र मोदी
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया, 'यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी (BJP) की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है. खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है. यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं. फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है ?'
उन्होंने आगे लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पता है कि हर प्रकार के षड्यंत्रों आदि के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है. इसीलिए वे गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा (SP-BSP) सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं.'
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने बताया, यूपी में बीजेपी को हराने के लिए ये है उनकी रणनीति
मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कहा, 'और अभी हाल में इनका जनविरोधी अहंकार इतना सर चढ़कर बोला कि इन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 40 विधायक तोड़कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार गिराने की खुलेआम धमकी भी दे डाली जो राजनीतिक षड्यंत्र का चरम है, जिसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी भी माफ करने वाली नहीं है.'
यह वीडियो देखें-
Source : IANS