Advertisment

प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर से लड़ सकती हूं चुनाव : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को यहां इशारों इशारों में कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा तो वह अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ सकती हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर से लड़ सकती हूं चुनाव : मायावती

मायावती (फाइल फोटो)

Advertisment

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को यहां इशारों इशारों में कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा तो वह अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ सकती हैं. मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव बाद यदि जरूरत पड़ी तो वह अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का खुलकर जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि 'अगर सब ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना पड़ेगा. क्योंकि दिल्ली की राजनीति का रास्ता अंबेडकर नगर से होकर जाता है.'

मायावती सभास्थल पर लगाए गए अपने उस कटआउट को देखकर बहुत खुश थीं, जिसमें वह संसद भवन के बाहर खड़ी हैं और उसपर प्रधानमंत्री लिखा हुआ था.

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: ऊंची जाति के सामने खाना खाने पर दलित युवक की पिटाई, मौत

बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में वोट मांगने पहुंचीं मायावती ने आगे कहा, 'इस चुनाव में नमो-नमो वालों की छुट्टी होने वाली है और जय भीम वाले आने वाले हैं.'

गौरतलब है कि चुनाव से पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि चुनाव बाद नतीजों व परिस्थितियों को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो उप्र में अपने किसी भी उम्मीदवार की सीट से वह चुनाव लड़ेंगी.

Source : News Nation Bureau

mayawati lok sabha election 2019 ambedkar prime minister mayawati
Advertisment
Advertisment