Advertisment

कमल हासन की जीभ काट लेने की धमकी, अब एक मंत्री को बुरी लगी बात

तमिलनाडु सरकार में दुग्ध एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता केटी राजेंद्र बालाजी ने तो यहां तक कह दिया है कि इस तरह की बयानबाजी के लिए कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कमल हासन की जीभ काट लेने की धमकी, अब एक मंत्री को बुरी लगी बात

कमल हासन

Advertisment

लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम इलाके में एक चुनावी सभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर बयान देकर कमल हासन ने फजीहत मोल ले ली है. इस बयान पर मौखिक आलोचना तो समझ आती है, लेकिन तमिलनाडु सरकार में मंत्री ने इस बयान पर जीभ काट देने तक की धमकी दी है. उनका कहना है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और उसे इस तरह के खांचे में रखना उचित नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में मुस्लिम विरोधी दंगों में एक मरा, देशव्यापी कर्फ्यू लगाया गया

कमल पर लगा मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप
गौरतलब है कि तमिलनाडु में एक चुनावी सभा के दौरान कमल हासन ने कहा था कि वह आजाद भारत में पहला हिंदू आतंकवादी नाथूराम गोडसे को मानते हैं. इसके बाद से तो कमल राजनीतिक पार्टियों के अलावा अभिनय जगत की हस्तियों के निशाने पर भी आ गए. विवेक ओबेरॉय ने भी ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय कमल सर, आप बहुत बड़े कलाकार हैं. जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता ठीक वैसे ही आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था, लेकिन आपने हिंदू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इसलिए कि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?'

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का मीम बनाने वाली बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

लोगों ने की आलोचना और कहा 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता'
अब तमिलनाडु सरकार में दुग्ध एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता केटी राजेंद्र बालाजी ने तो यहां तक कह दिया है कि इस तरह की बयानबाजी के लिए उनकी जीभ काट देनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पर पाबंदी लगाने का भी अनुरोध किया है. बालाजी ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई करे. राज्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'उनकी जीभ काट देनी चाहिए...उन्होंने कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता, न हिन्दू, न मुस्लिम न ईसाई.'

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बदला पाठ्यक्रम, 'वीर सावरकर' को बताया अंग्रेजों से माफी मांगने वाला

कमल ने महात्मा गांधी के हत्यारे को बताया था पहला हिंदू आतंकवादी
यही नहीं, बालाजी ने हासन पर अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए 'नाटक करने' का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा, 'आप जहर क्यों उगल रहे हैं. हर शब्द जहर है. हिंसा के बीज बो रही हासन की पार्टी पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए और चुनाव आयोग को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें तमिलनाडु में एक चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे. नाथूराम गोडसे ने 1948 में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.'

HIGHLIGHTS

  • अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता केटी राजेंद्र बालाजी ने ऐसी बयानबाजी के लिए कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए.
  • इसके पहले विवेक ओबेरॉय ने भी कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और बात उचित नहीं है.
  • कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पर पाबंदी लगाने की भी मांग उठी.

Source : News Nation Bureau

Vivek Oberoi Tamilnadu Minister Godse Loksabha Elections 2019 Slit Tongue Of Kamal Haasan First Hindu Terrorist
Advertisment
Advertisment
Advertisment