लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इसका बता तो 23 मई के बाद ही चल पाएगा, लेकिन इससे पहले कौन किसकी तरफ जाएगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन यह कह कर हवा दे दी है कि डीएमके बीजेपी से संपर्क साध रहा है, क्योंकि उसे पता चल गया है कि बीजेपी जीत रही है. तमिलिसाई सौंदरराजन के बयान का खंडन डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सौंदरराजन और बीजेपी यह साबित कर देती है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
इसे भी पढ़ें: कोलकाता की सड़कों पर BJP-TMC में संग्राम, अमित शाह के रोड-शो से पहले जानें क्या हुआ
सबसे पहले जान लीजिए की तमिलिसाई सौंदरराजन ने क्या कहा जिसके बाद स्टालिन ने ये बात कही. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सौंदरराजन ने कहा, 'हां यह सच है कि वे (डीएमके) किसी के माध्यम से बात कर रहे हैं और संपर्क स्थापित कर रहे हैं. बीजेपी जीत के लिए पूरी तरह तैयार है, सभी चुनावी भविष्यवाणियां बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रही है, जहां भी आप जाते हैं बीजेपी जीत रही है.'
DMK President MK Stalin in a statement: If Tamilisai & Modi prove I was in contact with BJP to form an alliance with them, I'll quit politics. If they fail to prove, will she & Modi quit politics? I condemn the statement made by BJP State President Tamilisai. #TamilNadu https://t.co/qEVJff7MHy
— ANI (@ANI) May 14, 2019
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस दावे को खारिज करते हुए डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कहा, 'अगल तमिलिसाई और मोदी यह साबित करते हैं कि मैंने बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए संपर्क किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर वो साबित करने में असफल होते हैं तो क्या वो (तमिलिसाई) और मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे. मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई के बयान की निंदा करता हूं.'
बता दें कि तमिलनाडु में बीजेपी एआईडीएमके के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में बीजेपी का दावा डीएमके गठबंधन को इच्छुक
- डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि साबित कीजिए
- साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा नहीं तो आप राजनीति छोड़िए
Source : News Nation Bureau