आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने बंगाल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत हिंसा तो होता ही है. हर जगह होता है. मैं अभी तक अपने सीनियरों से नहीं मिली हूं. मिलने के बाद जब एक साथ बैठूंगी तभी हिंसा के कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में हिंसा बहुत कम हुआ है. पहले की स्थिति की तुलना में बंगाल में हिंसा कम हो रहा है.
यह भी पढ़ें - गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान, बोले जो लोग वंदेमातरम नहीं कह सकता, वो मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकता
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सोमवार को लोकसभा की 8 सीटों पर मतदान हो रहा था और इस दौरान हिंसक झड़प हो गई. बीजेपी और टीएमसी दोनों ने चुनाव आयोग में जाकर शिकायत दर्ज की है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं के इशारे पर मतदान को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. उन्होंने केंद्रीय बलों द्वारा सही कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.
Source : News Nation Bureau