ममता बनर्जी का 'मीम' पोस्ट करने वालीं BJP की प्रियंका शर्मा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) ने अपनी गिरप्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ममता बनर्जी का 'मीम' पोस्ट करने वालीं BJP की प्रियंका शर्मा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा

Advertisment

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) ने अपनी गिरप्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को ममता बनर्जी की बनावटी फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट प्रियंका शर्मा की याचिका पर न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ का कहना है, 'मंगलवार को भाजपा युवा विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.'

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिकायत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा की एक महिला नेता प्रियंका शर्मा को गिरफ़्तार किया गया है. प्रियंका ने ममता बनर्जी के मीम को अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट किया था, जिसमें ममता को प्रियंका के मेट गाला जैसे लुक में दिखाया गया है. फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के चेहरे की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः जाधवपुर में ममता बनर्जी ने अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका, पहले भी ले चुकी है केंद्र से सीधी टक्कर

बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है. ये कार्रवाई तृणमूल नेता बिश्वास चंद्र हाज़रा की शिकायत पर की गई है. इस गिरफ़्तारी पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं, पूनम महाजन ने कहा है कि मज़ाक को समझना चाहिए और प्रियंका को तुरंत रिहा करना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी की बनावटी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला
  • ममता को प्रियंका के मेट गाला जैसे लुक में दिखाया गया है
  •  प्रियंका शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Mamata Banerjee Priyanka Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment