Advertisment

मुकेश सहनी की महागठबंधन में एंट्री, वीआईपी को RJD ने दीं अपने कोटे की ये 3 सीटें

Lok Sabha Election 2024: विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी भी शामिल हो गई है. बिहार की क्षेत्रीय पार्टी वीआईपी को आरजेडी ने अपने खाते की तीन सीटें देने का ऐलान किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tejashwi Yadav and Mukesh Sahani

महागठबंधन में शामिल हुई वीआईपी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार की एक और राजनीतिक पार्टी की महागठबंधन में एंट्री हो गई है. दरअसल, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अप महागठबंधन में शामिल हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने कोटे की तीन सीटें मुकेश सहनी को देना का ऐलान किया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने 26 सीटों के कोटे में से मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीटें देगी.

ये भी पढ़ें: UPI को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, इसकी मदद से अब बैंक अकाउंट में कैश जमा कर सकेंगे

ये सीटें देने का आरजेडी ने किया ऐलान

आरजेडी ने मुकेश सहनी की वीआईपी को जो तीन सीटें देने का ऐलान किया है उनमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी लोकसभा सीटें शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले आई खबर के मुताबिक, आरजेडी ने मुकेश सहनी के सामने विलय का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को सहनी ने खारिज कर दिया. उसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी.

इसके बाद अब मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि, "मुझे खुशी है कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं. महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं. मुकेश सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है."

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव, इस रंग की जर्सी में नजर आएगी टीम

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. महाठबंधन में सभी सीटों का बंटवारा कर लिया है. 40 में से 26 सीटें आरजेडी के खाते में आईं, इनमें से आरजेडी ने अब 3 सीटें वीआईपी को दे दी हैं. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जबूकि पांच सीटें लेफ्ट के खाते में हैं. बता दें कि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन तब उन्हें किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें: रायपुर के कोटा इलाके में बिजली कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Bihar News Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 bihar politics news Lok Sabha Elections mukesh sahani Bihar Mahagathnahdan
Advertisment
Advertisment