बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने दावा किया है कि उनके पिता ने लोकसभा टिकट के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं. उदय जाखड़ ने कहा है कि उनके पास इस बात का पुख्ता सबूत भी है. उदय जाखड़ ने ये भी बताया है कि उनके पिता बलबीर सिंह जाखड़ ने अभी तीन महीने पहले ही राजनीति में कदम रखा है. आम आदमी पार्टी के पश्चिम दिल्ली के उम्मीदवार हैं बलबीर सिंह जाखड़.
यह पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा हो इसके पहले आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. केजरीवाल दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप पर चुप्पी साधे रहे. उनकी यह चुप्पी समर्थकों को भी हैरान करती रही. बाद में उन्होंने कहा कि बिना सबूत लगाए गए आरोप पर जवाब देना वह जरूरी नहीं समझते और कपिल मिश्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
HIGHLIGHTS
- केजरीवाल पर 6 करोड़ रुपये लेने का आरोप
- पश्चिमी दिल्ली से 'आप' कैंडिडेट ने दिये रुपये
- बलबीर जाखड़ के बेटे ने किया दावा पिता ने दिए रुपये