Narendra Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 14 मई को उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट वाराणसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पीएम मोदी इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कमाई और संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए की संपत्ति है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि पीएम मोदी के पास न तो खुद का घर है और न कोई वाहन. हलफनामे के अनुसार प्रधानमंत्री के पास कैश के रूप में कुल 52, 920 रुपए ही हैं. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में यह रकम केवल 38, 750 रुपए थी. पीएम मोदी दो अलग-अलग बैंक खातों में भी क्रमशः 73,304 रुपए और 7000 रुपए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Kangana Ranaut Net Worth: कितनी अमीर हैं कंगना रनौत, हैरान कर देगी अभिनेत्री की कमाई
प्रधानमंत्री मोदी के पास कैश के रूप में बस इतने पैसे
सेविंग्स अकाउंट के अलावा प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय स्टेट बैंक में ही 2.85 करोड़ रुपए की एफडी है. इसके अलावा उन्होंने 9,12,398 रुपए का एनएससी (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) में निवेश किया हुआ है. कैश के अतिरिक्त पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठियां हैं, जिनका वजन 45 ग्राम है और कीमत 2.67 लाख रुपए आंकी गई है. इस हिसाब से देखें तो पीएम नरेंद्र मोदी के पास सोना और कैश मिलाकर कुल 3.02 करोड़ रुपया है. संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है. वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी के पास न तो खुद का घर है और न कोई जमीन व दुकान. यहां तक कि उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- Sushil Modi Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सुशील मोदी? पास में था बस इतना कैश
पांच साल में बढ़ी 12,41,250 रुपये वार्षिक आमदनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में अपनी आमदनी का ब्योरा भी है. इसमें उनकी सालाना आय में 12,41,250 रुपये की वृद्धि दर्शाई गई है.
-वर्ष 2018-19 में 11,14,230 रुपये
-वर्ष 2019-20 में 17,20,760 रुपये
-2020-21 में 17,07,930 रुपये
-2021-22 में 15,41,870 रुपये
- 2022-23 में 23,56,080 रुपये
Source : News Nation Bureau