उम्मीद के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देने पर कांग्रेस को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिक्रिया को जल्दबाजी में दिया गया बयान तो बताया ही, साथ ही पहले बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ने की नसीहत भी दे डाली.
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने 75 संकल्पों की चर्चा की है, जिन्हें पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की बात कही गई है. इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उसे माफीनामा करार देते हुए 75 प्रस्तावों को ब्लफ करार दिया.
इसकी तीखी प्रतिक्रिया रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.' इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, 'कांग्रेस को कुछ समय निकाल कर पहले पूरा घोषणापत्र पढ़ना चाहिए, उसके बाद ही उस पर बात करनी चाहिए.'
Source : News Nation Bureau
बगैर पढ़े बीजेपी के संकल्प पत्र को 'ब्लफ' कहने पर निर्मला सीतारमण की कांग्रेस को 'पहले पढ़ने' की नसीहत
'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.'
Follow Us
उम्मीद के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देने पर कांग्रेस को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिक्रिया को जल्दबाजी में दिया गया बयान तो बताया ही, साथ ही पहले बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ने की नसीहत भी दे डाली.
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने 75 संकल्पों की चर्चा की है, जिन्हें पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की बात कही गई है. इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उसे माफीनामा करार देते हुए 75 प्रस्तावों को ब्लफ करार दिया.
इसकी तीखी प्रतिक्रिया रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.' इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, 'कांग्रेस को कुछ समय निकाल कर पहले पूरा घोषणापत्र पढ़ना चाहिए, उसके बाद ही उस पर बात करनी चाहिए.'
Source : News Nation Bureau