लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार 'मैं चौकीदार हूं' और ' चौकीदार चोर है' जैसे नारे हवा में गूंज रहे हैं. अगर बात मुद्दों की करें इस बार राम, रक्षा और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे इस बार चुनाव में हावी रहेंगे. इन्हीं मुद्दों को लेकर आज यानी सोमवार को न्यूज नेशन की तरफ से NN Concleve का आयोजन दिल्ली के होटल ताज मान सिंह में सुबह 10 बजे से होगा. इसमें राजनीति के दिग्गजों के साथ-साथ समाज के कई दिग्गज अपने विचार रखेंगे.
Session 1: विषयः राम आस्था या वोट की राजनीति
राम विलास वेदांती, वसीम रिजवी, निर्मोही अखाड़ें के वकील कार्तिक चोपड़ा, आचार्य प्रमोद कृष्णन, संघ के विचारक और राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा अपने विचार रखेंगे.
Session-2 विषयः राम धार्मिक उपासना की स्वतंत्रता, स्वतंत्रता का अधिकार, राम मंदिर मुकदमा और आंदोलन
इस विषय पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने विचार रखेंगे.
Session-3 विषयः क्यों नहीं बनती?
इस विषय पर आप नेता संजय सिंह, कांग्रेस नेता अजय माकन, जेपी अग्रवाल के साथ-साथ श्रोता भी अपनी बात रखेंगे.
Session-4 विषयः रक्षा, शौर्य सेना का, सत्ता नेता की, आतंकवाद की चुनौती,और आंतरिक सुरक्षा
इस विषय पर AIR.VM. आरसी वाजपेयी, लेफटिनेंट जनरल राज कादयन> R.S.N.सिंह, शशांक शेखर, शंकर प्रसाद, एमएस भाटिया अपने विचार रखेंगे.
Session-5 धार्मिक उपासना की स्वतंत्रता, राष्ट्र की स्वतंत्रता का अधिकार, राम मंदिर मुकदमा और आंदोलन
इस विषय पर साध्वी प्रज्ञा सिंह अपनी बात रखेंगी और श्रोताओं के सवालों का जवाब देंगी.
Session-6 राष्ट्रवाद सेक्यूलर बनाम सिकुलर
इस विषय पर शहला राशिद, अलका लांबा, शर्मिष्ठा मुखर्जी, गीता भट्ट अपने विचार रखेंगी.
Session-7 राष्ट्रवाद राष्ट्रवाद क्या है?
इस विषय पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और एनडीए की ओर से केसी त्यागी अपने विचार रखेंगे.
Source : News Nation Bureau