मध्य प्रदेश : तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 8 सीटों पर 12 मई को वोटिंग

तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से 23 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 8 सीटों पर 12 मई को वोटिंग

नामांकन दाखिल

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के छठे चरण और मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस चरण में राज्य में 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 12 मई को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- किसानों के खाते में सीधे पैसा आएगा, इसमें कोई पंजा नहीं मार पाएगा : पीएम नरेंद्र मोदी

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. के कान्ता राव की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन होने के साथ आज से नामांकन भरे जा रहे हैं. इस चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें- देश से कांग्रेस के विचार को मिटा देना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से 23 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. 24 अप्रैल को नाम निर्देशनों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है. मतदान 12 मई को होगा. मतदान करने का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. बता दें कि राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

madhya-pradesh Third Phase Election Election 2019 loksabha election 2019 nomination process
Advertisment
Advertisment
Advertisment