उत्तर प्रदेश की रामपुर (Rampur) संसदीय सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के बीच विवादित बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है. पहले आजम खान ने जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिए थे, लेकिन अब जया ने भी ऐसा ही कुछ कहा है. इसकी वजह से वो अब खुद विवादों में फंस गई है. जया प्रदा के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- आजम खान के बाद अब उनके बेटे ने जया प्रदा पर दिया आपत्तिनजक बयान, कही ये बात
दरअसल, एक रैली में जया प्रदा (Jaya Prada) ने आजम खान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को अलर्ट किया. जया ने कहा था, 'आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए. उनकी (आजम खान) एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी.'
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होगा यादव परिवार की किस्मत का फैसला
हालांकि जयाप्रदा को सपा उम्मीदवार आजम खान (Azam Khan) पर यह टिप्पणी करना भारी पड़ा है. जया के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. जिसके बाद उनके खिलाफ असंज्ञेय अपराध की धारा में केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में बढ़ी सियासी हलचल, आज ये दिग्गज करेंगे धुुआंधार रैली
इससे पहले आजम खान ने जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. उन्होंने 'जया प्रदा को लेकर कहा था, 'जिसको उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी....खाकी रंग का है.' इसके बाद आजम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. महिला आयोग से नोटिस भी उन्हें मिला था. इसके अलावा चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau