आज यानि 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान पूरे हो गए है. इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. वहीं 23 मई को 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और फिर तय हो जाएग की सत्ता की कुर्सी पर पूरे 5 साल कौन काबिज होगा. लेकिन उससे पहले News Nation आपके लिए पूर्वोत्तर राज्य (मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुचाल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और असम ) का सबसे सटीक एग्जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. शाम 6 बजे से इसे हमारे न्यूज चैनल News Nation और News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.com पर देख सकते हैं.
इस एग्जिट पोल को आप News Nation और News State चैनल के साथ NewsState.com पर भी लाइव टीवी देख सकेंगे. इसके साथ ही इसे आप News State के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau