Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीन चरण बीत चुके हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है रोचक होता जा रहा है. विगत दिवस कानपुर में भव्य रोड शो हुआ. जिसमें भोजपुरी एक्टर अक्षरा सिंह वै मोनालिसा ने भी रमेश अवस्थी के लिए वोट मांगे. भीड़ देखकर दोनो ही एक्टर गदगद हो गई. साथ ही आई लव यू कानपुर का जय घोष किया गया. आपको बता दें कि कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी चुनावी मैदान में हैं. इन्हीं के प्रचार के लिए दोनों एक्टर कानपुर पहुंची थी. पीएम मोदी स्टाइल में दोनों भोजपुरी सिनेस्टार ने कमल के फूल का चिन्ह हाथ में लिया था. साथ ही रमेश अवस्थी के लिए वोट की अपील की..
यह भी पढ़ें : ये हैं देश के 3 क्रेडिट कार्ड्स, जिन पर मिलती हैं अहम सुविधाएं
सड़क के दोनों ओर कई किमी लंबा जाम
आपको बता दें कि रोड शो में भीड़ देखकर कानपुर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. सड़क के दोनों ओर कई-कई किमी लंबा जाम देखने को मिल रहा था. भीड़ से मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे. दोनों अभिनेत्रियां हाथ में कमल फूल का निशान पकड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती नजर आ रही. अक्षरा सिंह के काली मठिया पहुंचने पर युवाओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. रोड शो गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा, विजय नगर, डबल पुलिया, गोपाला चौराहा, छठ पूजा स्थल, नमक फैक्ट्री चौराहा काकादेव आदि स्थानों से होकर गुजरा. जिन इलाकों से अक्षरा सिंह और मोनालिसा रोड शो के दौरान गुजरी. उस इलाके में रातभर वाहन रेंगते नजर आए...
मोदी योगी की तारीफ
पत्रकार वार्ता के दौरान अक्षरा और मोनालिसा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी की जमकर तारीफ की. उन्होने कहा जब से बीजेपी की सरकार आई है. लगातार विकास की गंगा बह रही है. साथ ही क्राइम का ग्राफ घटकर कुछ ही प्रतिशत रह गया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कदम उत्तर प्रदेश में उठाए गए. एक सवाल के जवाब में मोनालिसा ने कहा कि उनका परिवार पहले से ही बीजेपी के साथ जुड़ा है. उन्होंने लोगों से रमेश अवस्थी को भारी मतों से जिताने की अपील की और बोलीं कि रमेश अवस्थी कानपुर के लिए अच्छा करेंगे. अक्षरा सिंह ने भी राम मंदिर का जिक्र करते हुए सरकार की तारीफ की. साथ ही बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
Source : News Nation Bureau