ओडिशा के कंधमाल में एक निर्वाचन अधिकारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी. यहां गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव पर्यवेक्षक संयुक्ता दिग्गल को कंधमाल के गोछापाड़ तहसील के बालांदापाड़ा में नक्सलियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. दिग्गल के नेतृत्व में पोलिंग पार्टी जब अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, उसी समय गोछापाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ. इसे देखते हुए पोलिंग पार्टी वहां रुक गई.
एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद नक्सलियों ने दिग्गल पर गोली चला दी. दिग्गल उस समय गाड़ी खड़ी करवाकर सड़क पर बाहर खड़ी थीं.
इस घटना में हालांकि पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्य जान बचाने में सफल रहे. दिग्गल को सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तत्काल जिले के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नक्सलियों ने इसके बाद उनकी गाड़ी में आग लगा दी. इससे कुछ समय पहले नक्सलियों ने फिरिंगिया के मुंगुनिपाड़ा में निर्वाचन अधिकारियों को ले जाने वाले एक वाहन में आल लगा दी थी.
Source : IANS