Advertisment

NN Opinion Poll Madhya pradesh: विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्‍त के बाद भी उबरती नहीं दिख रही बीजेपी

छत्‍तीसगढ़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार यहां भी उसे घाटा दिख रहा है. वहीं मध्‍य प्रदेश में भी नुकसान हो रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
NN Opinion Poll Madhya pradesh: विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्‍त के बाद भी उबरती नहीं दिख रही बीजेपी
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के महामुकाबले के पहले चरण के मतदान में अब चंद दिन रह गए हैं. 11 अप्रैल को देश के 20 राज्‍यों के 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, लेकिन इससे पहले हर जगह, चाहे वो चाय की दुकान हो या फिर दोस्तों की महफिल या फैमिली चक्कलस. हर जगह यही सवाल अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन (News Nation) ने कराया ओपिनियन पोल (Opinion poll). आइए जानते हैं देश जनता किसकी सरकार बनवाने के लिए सोच रही है. देखें NEWS NATION पर Opinion poll.

NN Opinion poll के मुताबिक इस बार बीजेपी को झटका लगने वाला है. 2014 में बीजेपी को अकेले 282 सीटें मिलीं थी लेकिन इस बार पूरा एनडीए मिलकर भी अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पा रहा है. इस बार एनडीए को केवल 278 सीटें मिल रही हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े से 6 सीट ज्‍यादा है. यानी इस बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनती नजर आ रही है.अगर यूपीए की बात करें तो वह 128 सीट जीत सकती है. जबकि अन्‍य दलों को 137 सीटें मिल रहीं हैं.

छत्‍तीसगढ़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार यहां भी उसे घाटा दिख रहा है. दोनों दलों ने 11 सीटों पर 22 उम्‍मीदवार उतारे हैं. इनमें 19 नए चेहरे हैं. इस बार यहां एनडीए को 4, यूपीए को 7 सीट मिल रही है. यानी विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्‍त के बाद भी बीजेपी उबरती नहीं दिख रही है. जहां तक मध्‍य प्रदेश की बात करें तो यहां एनडीए को 20 सीट, यूपीए को 9 सीट मिल रही हैं. पिछले चुनाव में 29 में से बीजेपी को 27 और कांग्रेस को केवल 2 सीट मिली थीं.

एनडीए को सबसे ज्‍यादा नुकसान उत्‍तर प्रदेश में हो रहा है जहां सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन उसे कड़ी दे रहा है. पिछले चुनाव में यहां 80 में से अकेले 72 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. इस बार यह आंकड़ा 37 पर सिमटता नजर आ रहा है. गठबंधन को 41 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Lok Sabha Elections 2019 opinion poll live News Nation Opinion Poll opinion poll Madhya pradesh opinion poll Chhattisgarh hopinion poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment