Advertisment

पाकिस्तान के लोग इस वजह से नहीं चाहते दिल्ली में बने मोदी सरकार

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आने हैं, लेकिन बेचैनी पाकिस्तान की आवाम को भी है. अधिसंख्य मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में नहीं आना चाहिए. उनकी वापसी पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं होगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पाकिस्तान के लोग इस वजह से नहीं चाहते दिल्ली में बने मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

23 मई को आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव परिणामों (Loksabha Elections Result 2019) पर सिर्फ भारत के लोगों की नजरें नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी आवाम भी उस पर निगाहें लगाए बैठी है. हालांकि ज्यादातर यही कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PrimeMinister Narendra Modi) को दोबारा सत्ता में नहीं आना चाहिए. इसकी वजह वह बालाकोट पर भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को बता रहे हैं. हालांकि विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों की राय अपने हमवतन के लोगों से अलग है. कह सकते हैं लोकसभा चुनाव परिणाम भारत में आने हैं और बेचैनी पाकिस्तान में है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'अबकी बार फिर मोदी सरकार', यह दावा है देश के प्रमुख सट्टा बाजारों का भी

सब चाहते हैं कि मोदी को खंडित जनादेश मिले

पाकिस्तान (Pakistan) के एक टीवी चैनल ने तो बकायदा लाहौर (Lahore) के कुछ लोगों की प्रतिक्रिया दिखाई है. हमारे देश के एक अंग्रेजी चैनल पर चली पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाही आलम कहते पाए गए, 'उन्हें (मोदी) को सत्ता में वापस नहीं आना टाहिए, क्योंकि उसने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की.' इसी तरह ऐजाज कह रहे थे, 'मुझे तो शक है कि मोदी बहुमत के साथ सरकार में वापस आएंगे. मुझे तो पूरा विश्वास है कि भारत को खंडित जनादेश मिलेगा, जो कि पाकिस्तान के लिए अच्छा है'

यह भी पढ़ेंः क्‍या होगा कल, आएगा तो मोदी ही या फिर 23 मई भाजपा गई

Advertisment

इसके उलट इमरान खान चाहते हैं मोदी वापस केंद्र में आएं

आम पाकिस्तानियों की यह राय उनके ही प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की राय से अलग है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इमरान खान ने कहा था 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आते हैं, तो शांति वार्ता की बेहतर उम्मीद सामने आ सकती है. सिर्फ इमरान खान ही उनके मंत्रिमंडल के कई साथी भी भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. हालांकि विदेशों में बसे पाकिस्तानियों की राय अपने हमवतन के लोगों से जुदा है. लंदन में रहने वाले रियाज कहते हैं, 'मोदी को वापस सत्ता में आना ही चाहिए. इस तरह कम से कम पाकिस्तान जमीन पर चल रहे आतंक के केंद्र (Terror Centre) और उनके आश्रय दाताओं पर लगाम लग सकेगी.'

HIGHLIGHTS

  • भारत के लोकसभा चुनावों पर नजरें टिकी हैं पाकिस्तानी आवाम की.
  • आम पाकिस्तानी नहीं चाहता कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस आएं.
  • हालांकि विदेशों में रह रहे पाकिस्तानी चाहते हैं कि मोदी ही वापस आएं.
Advertisment

Source : News Nation Bureau

To Power Loksabha Elections 2019 election results 2019 PM Modi Returned Did Not Want Pakistani lok sabha election results पाकिस्तान Citizens chunav results 2019 वर्ल्ड कप 2019
Advertisment
Advertisment