भगवा में आतंक के दाग लगाने की साजिश की है, उस पाप से बच नहीं पाएंगे : पीएम मोदी

हमने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया. दूर-सुदूर को नेशनल हाईवे और रेलवे से जोड़ने का काम किया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भगवा में आतंक के दाग लगाने की साजिश की है, उस पाप से बच नहीं पाएंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में जनसभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं 7वें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए जबर्दस्त चुनाव प्रचार चल रहा है. पीएम मोदी ने खंडवा में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने को कहा था, लेकिन किसानों का कर्ज माफ हुआ क्या? कांग्रेस की झूठ और वादाखिलाफी की ये जीती जागती सच्चाई है. हमने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया. दूर-सुदूर को नेशनल हाईवे और रेलवे से जोड़ने का काम किया. हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिले, हर बहन, बेटी को शौचालय मिले. गांव-गांव, घर-घर तक बिजली पहुंचे, हर गरीब बहन के घर पर रसोई गैस मिले. हर गरीब परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले. इसके लिए हमने पाँच साल पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है. यही सबका साथ, सबका विकास है, जिस पर हमारा विश्वास है. 

ये कहते हैं- हुआ तो हुआ

उन्होंने सिख दंगे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. 1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ, ये कहते हैं- हुआ तो हुआ. भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया गया, कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया गया, इस कांड के गुनहगार को भगा दिया गया. इस पर भी ये यही कहेंगे- हुआ तो हुआ. ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे. 

HIGHLIGHTS

  • कत्लेआम करते हैं फिर कहते हैं हुआ तो हुआ
  • मध्य प्रदेश के खंडवा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला
  • सबका साथ सबका विकास ही हमारा विश्वास है- पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh lok sabha election 2019 khandwa PM Rally Farmer Debt
Advertisment
Advertisment
Advertisment