PM Modi Aonla Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने बदायूं के आंवला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के विकास की चर्चा की तो वहीं विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीए मोदी ने कहा कि जनसभा में आए लोगों से कहा कि ये जो स्नेह ये जो प्यार आप मुझपर मेरे इन साथियों पर बरसाते हैं यही मेरी पूंजी है. ये आपका प्यार ही मेरे जीवन की ऊर्जा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : वेस्टइंडीज टीम का नेपाल में स्वागत देख चौंक जाएंगे आप, खुद लोडर पर चढ़ाया सामान, फिर इस बस...
'ये चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, '2024 का ये चुनाव एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से देश को पूरी तरह से मुक्त करने का चुनाव है. ये चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला चुनाव है. आप जरा याद कीजिए दस साल पहले तक सपा और कांग्रेस ये दोनों लोग क्या कहते थे, हमें चिढ़ाने के लिए आए दिन कहते हैं कि ये भाजपा वाले बड़ी बड़ी बातें करते हैं और कहते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, फिर वे मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बताएंगे तारीख नहीं बताएंगे, ऐसी गाली देते थे कि नहीं देते थे. और मैं चुपचाप सब गाली सहता था. आपके आशीर्वाद से हमने मंदिर भी बनवाया, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. हमने तारीख भी बताई, टाइम भी बताया, जगह भी बताई और जाकर के निमंत्रण भी दिया.'
ये भी पढ़ें: ''अमेरिका में भी नरेंद्र मोदी की तरह सख्त नेता की जरूरत'', इस विदेशी कंपनी के CEO ने कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'उनका अहंकार इतना था कि ये अपने आप को प्रभु राम से भी बड़े मानते हैं. इन लोगों ने सपा और कांग्रेस दोनों ने इतना बड़ा पवित्र काम राम मंदिर का निमंत्रण उनके घर जाकर दिया गया था. उस निमंत्रण को उन्होंने ठुकरा दिया. एक ही गणित था कि अगर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को स्वीकार किया तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा.
राम ही नहीं बल्कि इन्होंने हमारे श्याम को भी नहीं छोड़ा. हमारे भगवान श्रीकृष्ण ने प्राचीन द्वारका नगरी समंदर के पास गुजरात में बनाई थी. वो वहीं आकर रहे थे. पुरातत्विदों का कहना है कि किसी जमाने में वो पानी में डूब गई, वो पानी के नीचे हैं तो मैं बड़ी श्रद्धा के साथ समंदर में गया, बहुत नीचे गया प्रभु श्रीकृष्ण के उस द्वारका के पवित्र पत्थरों को छूकर उसका आशीर्वाद लेने गया लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने उसका भी मजाक उड़ाया.'
ये भी पढ़ें: SRH vs RCB Dream11 Prediction : हैदराबाद और बेंगलुरु के मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम
श्रीकृष्ण का मजाक उड़ाने वालों की आरती उतर रही सपा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो हैरान हूं कि उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी बताते हैं, जो यदुवंशी कहते हैं ऐसे सपा के परिवारवादी वो भी श्रीकृष्ण के मजाक उड़ाने वालों की आरती उतार रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. सपा कांग्रेस के इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. आप देखिए समाजवादी पार्टी के साथ दोस्ती की कसमें खाई कांग्रेस खतरनाक इरादों से पूरे देश में हंगामा मचा है. कांग्रेस का ये खतरनाक पंजा देश के लोगों का हक छीनने वाला है, आपका हक छीनने वाला है. कांग्रेस का इरादा है, ओबीसी जातियों को मिलने वाला आरक्षण छीनकर उनका हिस्सा उनकी जो खास पसंद की वोट बैंक है उस खास पसंद की वोट बैंक को दिया जाएगा. आपका हक छीन लिया जाएगा.