Advertisment

'गरीबों की सेवा कर उनका कर्ज चुका रहा हूं मैं', महाराष्ट्र के सोलापुर में बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Solapur: पीएम मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की सेवा कर उनका कर्ज चुका रहा हूं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi in Solapur

PM Modi in Solapur( Photo Credit : PM Modi YouTube)

Advertisment

PM Modi Rally in Solapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों लोकसभा चुनाव के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं 2024 में दूसरी बार आपके पास आया हूं. लेकिन जब जनवरी में आया था तब आपके लिए कुछ लेकर आया था. आपके हकों को पूरा करने के लिए कुछ देने के लिए आया था लेकिन आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मांगने के लिए इसलिए आगे हूं कि आगे मैं बहुत कुछ देना चाहता हूं. मुझे धन दौलत नहीं चाहिए मुझे ये कीर्ति नहीं चाहिए. मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.

ये भी पढ़ें: Mumbai Local Train Accident: मुंबई में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी

विकास की गारंटी के लिए चुनें सरकार- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव से आप अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे. दूसरी ओर वो लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कूशासन के गर्त में धकेल दिया था. अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है. इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में ही इंडी अगाड़ी का डिब्बा गोल हो चुका है. पीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सामाजिक न्याय के लिए जितना काम हुआ उतना आजादी के  बाद इससे पहले कभी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव से पहले इस सीट पर BJP की जीत तय! कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने ऐन मौके पर नामांकन लिया वापस

'कांग्रेस ने रोका SC/ST OBC का हक'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों में जो उनको सत्ता भोगने का अवसर मिला एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के हर हक को रोकने का निरंतर प्रयास किया. उसके पीछे उनकी फिलॉसफी थी कि इनके ऐसे ही रहने दो ताकि वो हमारे आश्रित रहें और जब चाहें तब हम उनसे जो वोट चाहिए वो लेते रहें. लेकिन मोदी का तो आपका दिल का नाता है. इसलिए दस वर्षों में हमने सच्चे सामाजिक न्याय पर अभूतपूर्व बल दिया है.

ये भी पढ़ें: 'भारत का भविष्य तय करेगा 2024 का चुनाव', कर्नाटक के बागलकोट में बोले PM मोदी

गरीबों की सेवा कर उनका कर्ज अदा कर रहा हूं मैं- पीएम

पीएम ने कहा कि कोई हफ्ता मेरे जीवन में ऐसा नहीं गया होगा जब मुझे किसी पदमशाली परिवार ने भोजन न कराया हो. एक प्रकार से मैं उनका नमक खाकर बड़ा हुआ हूं, आज मैं जो गरीबों की सेवा कर रहा हूं न वो मैं आज उनका कर्ज चुका रहा हूं. पीएम ने कहा कि हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया. ये भाजपा है इसने एससी, एसटी के आरक्षण में जो पॉलिटकल आरक्षित होता है वो दस साल बढ़ाना होता है. पहले अटल जी की सरकार को मौका में उन्होंने इस आरक्षण को दस साल बढ़ाया. फिर मोदी को मौका मिला तो मैंने भी उसे दस साल बढ़ाया.

PM Narendra Modi PM modi Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Election 2024 pm-modi-rally PM Modi in Maharashtra pm modi rally in solapur pm modi in solapur
Advertisment
Advertisment
Advertisment