आंध्र प्रदेश की रैली में बोले PM Modi, इस बार पूरा देश 400 पार का नारा लगा रहा

PM मोदी ने अपने सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए कहा, BJP के सहयोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एनडीए की ताकत में इजाफा हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के पलनाडु में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में उनके सहयोगी दल शामिल हुए. एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी उपस्थित हुए. सबसे पहले अपने संबोधन पीएम मोदी ने तेलुगु भाषा में लोगों का अभिवादन किया. लोगों से 'नमस्कारम्' कहा. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार पूरा देश 400 पार का नारा लगा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल ही देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.

आज मैं आप सबके बीच आंध्र प्रदेश में हूं. मुझे ब्रह्मा विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है. त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में देश और बड़े निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के रिजल्ट 4 जून को आने वाले हैं. पूरा देश कह रहा है कि 4  जून को 400 पार..'

ये भी पढ़ें: Electoral Bonds Data: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर EC लाया नया डेटा, SC ने दिए थे आदेश  

एनडीए की ताकत में इजाफा हुआ

पीएम मोदी ने अपने सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए कहा,'हमारा एनडीए गठबंधन रीजनल एस्पिरेशंस और नेशनल प्रोग्रेस दोनों को साथ लेकर चलने वाला है. इस चुनाव में भाजपा के सहयोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एनडीए की ताकत में इजाफा हुआ है. चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण दोनों काफी समय से आप लोगों के हक और आंध्र के विकास के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.  एनडीए का सपना है- विकसित भारत, विकसित आंध्र प्रदेश.'

पूरी दुनिया में एनडीए शासन की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में केंद्र में एनडीए शासन की बात कर रहा है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार में 10 साल में 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. पूरी दुनिया में एनडीए सरकार के विकास कार्यों की चर्चा जारी है. एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश में गरीबों को पीएम आवास योजना के करीब 10 लाख घर दिए हैं. यहां पालनाडु 5000 पक्के घर बना दिए गए हैं. पलनाडू में जरूरतमंदों को फ्री राशन मिल रहा है.' 

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं. मगर दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है, गठबंधन के लोगों को Use and Throw करना है. आज कांग्रेस को भले ही मजबूरी में इंडी  में इंडी अलायंस का हिस्सा बनना पड़ रहा हो, मगर इनकी अभी भी वही है. 

गठबंधन के लोगों का उपयोग करो और बाद में फेंक दो

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का एक एजेंडा है कि गठबंधन के लोगों का उपयोग करो और बाद में फेंक दो. वे मजबूरी में INDI गठबंधन का भाग बने हैं. केरल में लेफ्ट और कांग्रेस एक दूसरे के विरुद्ध हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी और लेफ्ट एक दूसरे के विरुद्ध हैं. पंजाब में कांग्रेस और AAP एक दूसरे के खिलाफ हैं. आप ये केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि चुनाव के बाद ये क्या करने वाले हैं. 

Source : News Nation Bureau

PM modi newsnation Lok Sabha Election PM Modi election Rally पीएम मोदी PM Modi in Palnadu Narendra Modi in Andhra Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment