Lok Sabha Election 2024: 25 मई यानि कल लोकसभा चुनाव के छटवें चरण की वोटिंग है. ऐसे में प्रधानमंत्री के ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, पीएम मोदी ने बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा का वो फोटो ट्वीट किया है. जिसमें वह दिल्ली की एक रैली के दौरान पीएम मोदी को मथुरा में अयोध्या की तर्ज पर मंदिर निर्माण की मांग करते हुए तख्ती दिखा रहे हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट को जमकर शेयर कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसा मानों मथुरा मंदिर निर्माण की मांग की पुरजोर तरीके से उठने लगी है.
दिल्ली की रैली में हुआ वाकया
आपको बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी. जिसमें 9 वर्षीय कथावाचक अभिनव अरोड़ा भी पहुंचे थे. उनके हाथ में एक तख्ती थी, जिस पर लिखा था "पूरी हुई अयोध्या की चाह, कृष्ण की मथुरा देखे राह,, यानि बाल कथावाचक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया है. जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनव की तख्ती वाली फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मथुरा में मंदिर निर्माण की बात जोरदार तरीके से उठने लगी.
कौन है बाल कथावचक
देश के श्रेष्ठ युवा आध्यात्मिक वक्ता के अवार्ड से सम्मानित अभिनव अरोड़ा मथुरा में मंदिर निर्माण के मुहिम को अपने स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं. हाल ही में उन्हें कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मानित भी किया गया है। अभिनव इंस्टाग्राम पर लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। उनकी कृष्ण भक्ति और गौ प्रेम जग-जाहिर है. अपनी कथाओं और रील के माध्यम से वे लोगों को आध्यात्मिक संदेश भी देते हैं. चुनाव प्रचार में पहुंचे प्रधानमंत्री के सामने अभिनव मथुरा में कृष्ण मन्दिर निर्माण के आग्रह की तख्ती लेकर पहुंचे थे.
हर सप्ताह जाते हैं वृंदावन
आपको बता दें कि अभिनव हर सप्ताह कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन जाते रहते हैं और मंदिर दर्शन के साथ साथ कृष्ण भक्तों से मिलते हैं. अभिनव के मोदी जी को इस भावुक आग्रह के वीडियो को पश्चिमी दिल्ली भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत एवं कई अन्यों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री की इस प्रतिक्रिया के बाद न्यायालय अपने फैसला कब तक सुनाता है और सालों से मथुरा में मंदिर निर्माण के इंतजार में बैठे कृष्ण भक्तों का संकल्प कब पूरा होता है.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री के ट्वीट के निकाले जा रहे अलग मायने
- अयोध्या की तर्ज पर जल्द बने मथुरा में कृष्ण मंदिर
- बाल कथावाचक ने दिल्ली में मोदी को दिखाई थी मथुरा में मंदिर निर्माण की तख्ती
Source : News Nation Bureau