PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं इनमें देश के 14 राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. ऐसे में पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी एक बार फिर महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इसके अलावा पीएम आज तेलंगाना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज कुल चार रैलियां करेंगे. इनमें तीन महाराष्ट्र और एक तेलंगाना में होगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह बंगाल, असम और गुजरात में अपना संबोधन देंगे. जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO : ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो देख डर गए थे शाहरुख खान, पहली बार की खुलकर बात
महाराष्ट्र में पीएम मोदी की तीन रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन के लिए महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जाएंगे. जहां वह करीब एक बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 2.30 बजे पीएम मोदी लातूर पहुंचेंगे. जहां वह रैली को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में रैलियां करने के बाद तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह शाम करीब 4.30 बजे जहीराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Drishti Eye Drop समेत उत्तराखंड में पतंजलि के इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन
गृह मंत्री शाह असम, बंगाल और गुजरात करेंगे जनसभा
वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्वोत्तर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी के भाजपा दफ्तर में मीडिया से मुखातिब होंगे. वहीं असम के बाद वह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. जहां वह पूर्वी बर्धमान लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. गृह मंत्री यहां बिष्णुपुर फुटबॉल ग्राउंड में दोपहर करीब 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वह गुजरात जाएंगे जहां अहमदाबाद के नरोडा गांव पंचायत ऑफिस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री शाह की ये जनसभा रात करीब 7.30 बजे होगी.
ये भी पढ़ें: KKR vs DC : कोलकाता ने 7 विकेट से जीता मैच, दिल्ली को भारी पड़ गई पंत की ये गलती
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में करेंगे प्रचार
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी मंगलवार को कर्नाटक में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे. सबसे पहले नड्डा शिवमोग्गा जिले के PESITM कॉलेज में प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह कनकगुरू पीठ जाएंगे. यहां नड्डा दोपहर करीब दो बजे हावेरी जिले में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे हावेरी में रोड शो करेंगे. इस रोड शो में बीजेपी के तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां
- तेलंगाना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
- गृह मंत्री असम, बंगाल और गुजरात में करेंगे रैली