मोदी 'मैं भी चौकीदार' का संकल्प लेने वालों से करेंगे बात

पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प लेने वाले इन सभी से 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोदी 'मैं भी चौकीदार' का संकल्प लेने वालों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि उसका 'मैं भी चौकीदार' अभियान एक जन आंदोलन में बदल चुका है और एक करोड़ से अधिक लोगों ने चौकीदार बनने का संकल्प ले लिया है. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प लेने वाले इन सभी से 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि जहां एक तरफ यह आंदोलन आम आदमी के बीच लोकप्रिय हो रहा है, वहीं जमानत पर चल रहे लोग और विभिन्न कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर रहे लोगों को इससे दिक्कत है.

उन्होंने कहा, "एक करोड़ से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं और अब यह एक जन आंदोलन बन चुका है. जनता के बीच यह लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं."

प्रसाद ने कहा, "जो लोग अपने परिवारों सहित जमानत पर हैं, या जिनके पास कुछ छिपाने के लिए है, वे आंदोलन का विरोध कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार धनी लोगों के लिए है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों से लगभग 12 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं."

उन्होंने कहा कि मोदी देशभर के उन लोगों से 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे, जिन्होंने संकल्प लिया है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने पिछले सप्ताह 'हैशटैग मैं भी चौकीदार' के साथ एक वीडियो ट्वीट किया था और भ्रष्टाचार, गंदगी व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे हर किसी को चौकीदार कहा था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिए.

Source : IANS

PM modi Narendra Modi Mai Bhi Chaukidar
Advertisment
Advertisment
Advertisment