Muslim Reservation: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए लालू यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई. मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद पीएम मोदी ने लालू यादव समेत पूरे विपक्ष को घेरा तो लालू यादव ने एक बार फिर से पलटवाल किया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि,'वोट हमारी तरफ जा रहा है. बीजेपी वाले डर गए हैं. लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं.'
लालू के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो चुप है, लेकिन आज इनके एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी. उनके एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में हैं जो पशुओं का चारा खा गए अदालत ने जिनको सजा दी है, सुप्रीम कोर्ट तक सबने माना कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. ऐसे उनके शागिर्द इनकी बेशर्मी देखो वो अभी जमानत पर बाहर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy case:केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला नहीं, 9 मई या अगले हफ्ते फिर होगी सुनवाई
मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले लालू यादव
आरजेडी नेता लालू यादव यहां नहीं रुके, 'उन्होंने आगे कहा कि बेजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी को जनता समझ गई है. मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं. हमारे पक्ष में सारी वोटिंग हो रही है. बीजेपी वाले भड़का रहे हैं, क्योंकि वो डर गए हैं. आरक्षण का प्रावधान है. वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये बात जनता समझ चुकी है.'
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "The votes are on our side... They are saying that there will be 'Jungle Raj' because they are scared, they are trying to instigate... They want to finish the Constitution and democracy... 'Are toh reservation… pic.twitter.com/TdrHFhy2sB
— ANI (@ANI) May 7, 2024
लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
लालू यादव के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा. मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'लालू कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इसका मतलब है कि ओबीसी, एससी, एसटी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं. आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ वोटबैंक के लिए?' पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बिहार में जो नेता चारा खाने के लिए जाने जाते हैं, जमानत पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने तो कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, 'यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी'
#WATCH | During a public gathering in Dhar, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "Congress is silent but today one of its allies confirmed the intentions of INDI alliance. Their leader who is in jail in connection with the fodder scam and has been punished by the… https://t.co/DB02bUrvSZ pic.twitter.com/Fkf7WVkqe7
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम ने कहा कि आखिर इसका मतलब क्या है. क्या SC, ST और OBC समाज का सारा आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए? पीएम ने कहा कि कोर्ट ने पशुओं का चारा खाने वाले उस नेता को दोषी माना है लेकिन वो वोट बैंक के लिए समाज को बांटने की बात कर रहे हैं. हम पहले से ये कहते रहे हैं कि ये ओबीसी आरक्षण को काट कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं लेकिन ऐसे बयान ने तो और भी गहरी साजिश का खुलासा कर दिया.
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "I implemented the 'Mandal Commission'. Reservation is social-based and not religion-based. Atal Bihari Vajpayee constituted the Constitution Review Commission... We are getting reports in our favour after the… pic.twitter.com/RCvh8kAOjN
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम मोदी के बयान पर क्या बोले लालू यादव?
पीएम मोदी का बयान आने बाद आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि, मंडल कमीशन मैंने लागू किया. आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है. धर्म के आधार पर नहीं होता. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संविधान समीक्षा आयोग बना दिया था, तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. हर पेज में हमारे पक्ष में रिपोर्ट आ रही है, हमारा गठबंधन जीतेगा. 400 पार का मतलब ये लोगों के दिमाग में मनोवैज्ञानिक असर देने के लिए कि यही जीतेगा. कहां से जीतेगा, 200 भी पार नहीं हो रहे.
ये भी पढ़ें: पुतिन ने रिकॉर्ड पांचवीं बार राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-रूस का नेतृत्व करना एक पवित्र कर्तव्य