Advertisment

मुस्लिम आरक्षण पर लालू के बयान पर पीएम मोदी का वार, लालू यादव ने फिर किया पलटवार, जानें क्या कुछ कहा?

Muslim Reservation: आरजेपी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान के बाद पीएम मोदी ने उनपर करारा हमला किया. इसके बाद लालू यादव ने पटलवार किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lalu Yadav and PM Modi

Lalu Yadav and PM Modi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Muslim Reservation: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए लालू यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई. मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद पीएम मोदी ने लालू यादव समेत पूरे विपक्ष को घेरा तो लालू यादव ने एक बार फिर से पलटवाल किया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि,'वोट हमारी तरफ जा रहा है. बीजेपी वाले डर गए हैं. लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं.'

लालू के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो चुप है, लेकिन आज इनके एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी. उनके एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में हैं जो पशुओं का चारा खा गए अदालत ने जिनको सजा दी है, सुप्रीम कोर्ट तक सबने माना कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. ऐसे उनके शागिर्द इनकी बेशर्मी देखो वो अभी जमानत पर बाहर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy case:केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला नहीं, 9 मई या अगले हफ्ते फिर होगी सुनवाई

मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले लालू यादव

आरजेडी नेता लालू यादव यहां नहीं रुके, 'उन्होंने आगे कहा कि बेजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी को जनता समझ गई है. मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं. हमारे पक्ष में सारी वोटिंग हो रही है. बीजेपी वाले भड़का रहे हैं, क्योंकि वो डर गए हैं. आरक्षण का प्रावधान है. वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये बात जनता समझ चुकी है.'

लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

लालू यादव के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा. मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'लालू कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इसका मतलब है कि ओबीसी, एससी, एसटी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं. आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ वोटबैंक के लिए?' पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बिहार में जो नेता चारा खाने के लिए जाने जाते हैं, जमानत पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने तो कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, 'यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी'

पीएम ने कहा कि आखिर इसका मतलब क्या है. क्या SC, ST और OBC समाज का सारा आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए? पीएम ने कहा कि कोर्ट ने पशुओं का चारा खाने वाले उस नेता को दोषी माना है लेकिन वो वोट बैंक के लिए समाज को बांटने की बात कर रहे हैं. हम पहले से ये कहते रहे हैं कि ये ओबीसी आरक्षण को काट कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं लेकिन ऐसे बयान ने तो और भी गहरी साजिश का खुलासा कर दिया.

पीएम मोदी के बयान पर क्या बोले लालू यादव?

पीएम मोदी का बयान आने बाद आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि, मंडल कमीशन मैंने लागू किया. आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है. धर्म के आधार पर नहीं होता. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संविधान समीक्षा आयोग बना दिया था, तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. हर पेज में हमारे पक्ष में रिपोर्ट आ रही है, हमारा गठबंधन जीतेगा. 400 पार का मतलब ये लोगों के दिमाग में मनोवैज्ञानिक असर देने के लिए कि यही जीतेगा. कहां से जीतेगा, 200 भी पार नहीं हो रहे.

ये भी पढ़ें: पुतिन ने रिकॉर्ड पांचवीं बार राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-रूस का नेतृत्व करना एक पवित्र कर्तव्य ​

Lalu Yadav PM Narendra Modi PM modi congress lok sabha chunav Muslim reservation
Advertisment
Advertisment
Advertisment