PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. आज यानी रविवार का दिन रैलियों के लिहाज से सुपर संडे होने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बैक टू बैक चार रैलियां करेंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के कई शहरों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इनके अलावा बीजेपी के कई और नेता और मंत्री भी अलग-अलग शहरों में रैलियां कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.
ये भी पढ़ें: Randeep Hooda Honeymoon: शादी के 6 महीने बाद हनीमून मना रहे हैं रणदीप-लिन, शेयर कर रहे हैं रोमांटिक तस्वीरें
पीएम मोदी की कर्नाटक में चार रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. शनिवार को जहां उन्होंने महाराष्ट्र और गोवा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया तो आज (रविवार) को पीएम मोदी कर्नाटक में बैक टू बैक चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी सुबह 11 बजे कर्नाटक के बेलागावी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 1.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर कन्नड़ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम करीब साढ़े तीन बजे दावणगेर और शाम साढ़े पांच बजे बेल्लारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
गृह मंत्री शाह का ये हैं आज के कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के कासगंज, मैनपुरी और इटावा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं शाम को कानपुर के तिलक नगर क्षेत्र में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: LSG vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने लगाया जीत का चौका, घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हारी लखनऊ सुपर जायंट्स
सीएम योगी बरेली, बदायूं और एटा में करेंगे जनसभा
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बरेली के आंवला, बदायूं और एटा के जलेसर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती आज मध्य प्रदेश के मुरैना एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गृह मंत्री अमित शाह के साथ कासगंज, मैनपुरी और इटावा में होने वाली जनसभाओं में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही वह कानपुर में भी शाह के साथ रहेंगे.
उप मुख्यमंत्री मौर्य और पाठक भी करेंगे रैली
वहीं सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बांदा और फतेहपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तो वहीं ब्रजेश पाठक कौशांबी में रैली करेंगे. इनके अलावा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या और गोंडा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह कौशांबी, बीजेपी के प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह बाराबंकी और सीतापुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी संजय भाटिया वाराणसी में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: 'पूरे देश में कर्नाटक मॉडल लागू करना चाहती है कांग्रेस', कोल्हापुर में बोले PM मोदी
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी की आज कर्नाटक में चार रैलियां
- गृह मंत्री अमित शाह यूपी में करेंगे जनसभा
- सीएम योगी समेत कई नेताओं की आज रैलियां