PM मोदी के कानपुर रोड शो से इन सीटों पर पड़ेगा सीधा असर, जहां चौथे चरण में होगा मतदान

PM Modi Road Show in Kanpur: पीएम मोदी ने शनिवार शाम यूपी के कानपुर में रोड शो किया, इस दौरान पीएम के साथ रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Road Show in Kanpur

PM Modi Road Show in Kanpur ( Photo Credit : PM Modi YouTube)

Advertisment

PM Modi Road Show in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चलते जमकर रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले गुमटी गुरुद्वारे पर मत्था टेका. इसक दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की. उसके बाद पीएम मोदी ने गुमटी गुरुद्वारे से रोड शो शुरू किया. इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खुली जीप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: SIT ने अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को किया गिरफ्तार, अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने कर दी खारिज

इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा पीएम मोदी सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए. इस दौरान लोगों ने दोनों नेताओं पर फूल भी बरसाए. पीएम मोदी का ये रोड शो एक किलोमीटर का था. पीएम मोदी इस रोड शो के जरिए कानपुर और उसके पास की लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की. 

कानपुर में पीएम मोदी का पहला रोड शो

बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कानपुर-बुंदेलखंड में रोड शो करने पहुंचे. शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए जनसभा की जगह रोड शो की मांग की गई थी. इससे पहले पीएम मोदी शनिवार शाम 5:30 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे. इसके बाद वह एयरफोर्स स्टेशन से 5:35 पर कार्यक्रम स्थल गुमटी गुरुद्वारा के लिए रवाना हुए. जहां करीब 5.50 बजे पीएम मोदी ने गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेका. पीएम मोदी इस दौरान करीब दस मिनट तक गुरुद्वारा में रुके. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो विभिन्न मार्गों से होते हुए कालपी रोड खोवा मंडी तिराहे पर समाप्त हुआ.

कानपुर से रमेश अवस्थी हैं बीजेपी के प्रत्याशी

बता दें कि कानपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने रमेश अवस्थी को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि कानपुर के साथ-साथ अकबरपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद और इटावा में चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी के इस रोड शो का असर इन सभी सीटों पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बाइडन ने भारत को बताया 'जेनोफोबिक' देश, तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election CM Yogi PM Modi Road Show Narendra Modi in Kanpur Kanpur Road Show
Advertisment
Advertisment
Advertisment