Rahul Gandhi Rai Bareli Candidate: कांग्रेस ने अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है. राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को यूपी के रायबरेली पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने यह पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार रहे हैं और इस डर से अपने लिए कोई दूसरी सीट तलाश रहे हैं. वेस्ट बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हार का ही डर है कि अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है.
#WATCH | Bardhaman-Durgapur, West Bengal: On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, PM Modi says, "I had already said in the Parliament that their (Congress) biggest leader will not dare to fight elections and she will run away. She ran away to Rajasthan and came… pic.twitter.com/xKNnGtpq6q
— ANI (@ANI) May 3, 2024
पीएम मोदी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अमेठी सीट से केएल शर्मा को टिकट दिया है. हालांकि माना जा रहा था कि पार्टी अपनी इस परंपरागत सीट से स्मृति ईरानी के सामने प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. यहां तक कि उम्मीदवारों की घोषणा से पहले अमेठी के लोगों ने प्रियंका गांधी को पोस्टर और होर्डिंग भी लगाते शुरू कर दिए थे. लेकिन कांग्रेस एन मौके पर केएल शर्मा के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया.
यह खबर भी पढ़ें- Congress Candidates List: कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर खोले पत्ते, जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल?
मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।
अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।
ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत!
मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत!
भागो मत!- पीएम @narendramodi… pic.twitter.com/65LbGdmHuA
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को लेकर भी तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि राहुल अमेठी या रायबरेली दोनों में से किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवारों के बीच का यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- Who is KL Sharma: कौन है किशोरी लाल शर्मा? जो अमेठी से देंगे स्मृति ईरानी को चुनौती
Source : News Nation Bureau