PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम नगरी यानी अयोध्या में पहुंच चुके हैं. यहां पर उन्होंने रामलला दरबार के दर्शन किए. आराध्य के दर्शन के बाद एक भव्य रोडशो निकाला जा रहा है. पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हवाई अड्डे के बाहर सुल्तानपुर-अयोध्या और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की गई है. पीएम मोदी शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के दोनों तरफ अयोध्या की जनता प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रही है.
रामपथ पर लगी दोहरी रेलिंग
पीएम मोदी रामपथ पर लता चौक तक रोड शो निकालेंगे. यहां पर दोनों ओर स्थायी रेलिंग लगाई गई है. रोड शो के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर स्थायी रेलिंग के आगे अस्थायी लोहे की रेलिंग भी तैयार की गई है. इसके अलावा दाहिनी लेन पर जन्मभूमि पथ से लता चौक तक अतिरिक्त रेलिंग लगाई है. लोगों के लिए पूरे रास्ते में ब्लॉक लगाए गए हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छोटे स्टेज तैयार किया गया है.
दोनों ओर भारी जनसैलाब दिखाई दिया
भव्य रोड शो पूरे गाजे-बाजे के साथ निकला. सड़क के दोनों ओर भारी जनसैलाब दिखाई दिया. पीएम मोदी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जनता के बीच पहुंचे. उनके हाथ में कमल का निशान था. वे जनता के बीच इसे प्रदर्शित करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े. आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. कल तीसरे चरण का मतदान है. आज भी पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैें. वे लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. रोड शो से पहले पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए. पूजा-अर्चना की. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau