Advertisment

ममता दीदी मुझे थप्‍पड़ मारना चाहती हैं, उनका थप्‍पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद के समान, पुरुलिया में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- मैं आपको आश्‍वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने अपना कैडर बनाया है, उनकी चुन-चुनकर पहचान होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ममता दीदी मुझे थप्‍पड़ मारना चाहती हैं, उनका थप्‍पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद के समान, पुरुलिया में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पश्‍चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Twitter)

Advertisment

पश्‍चिम बंगाल के बांकुरा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरुलिया में रैली करने पहुंचे. रैली की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने कहा, पुरुलिया जो सोचता है, पश्‍चिम बंगाल में वही होता है. 23 मई के बाद भारत का संविधान सभी का हिसाब करेगा. देश का लोकतंत्र सभी का हिसाब चुकता करेगा. मैं आपको आश्‍वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने अपना कैडर बनाया है, उनकी चुन-चुनकर पहचान होगी. जो यहां हमारे बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी. पूरे पश्‍चिम बंगाल का मुझ पर स्‍नेह देखकर दीदी बौखला गई हैं.

पीएम मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि ममता दीदी ने मुझे थप्‍पड़ मारने की बात कही है. आपका थप्‍पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा. लेकिन यह भी कहूंगा कि आपने उन साथियों को थप्‍पड़ मारने का दम दिखाया होता तो जिन्‍होंने चिट फंड के माध्‍यम से गरीबों को लूटा, तो आज यह नौबत नहीं आती. काश! आपने टोलाबाजों को थप्‍पड़ मारा होता. मां, माटी और मानुष की बात करके सत्‍ता में आने वाली ममता दीदी को अब जनता से कोई मतलब नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले. इसके लिए आपका ये सेवक दिन रात कार्य कर रहा है." उन्‍होंने कहा, "गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं - जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो, लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा, वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है. राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है. जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है. आप काले सोने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है. तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi West Bengal purulia Slap General Election 2019 Lok Sabha Polls 2019
Advertisment
Advertisment