New Update
Advertisment
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी में कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा कानपुर और गाजियाबाद को भी ढेरों सौगात देंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ये बड़ी बातें कहीं.
- 1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, काशी का काम मेरे नसीब में लिखा था. आस्था ने इस जगह को फिर से जीवन दिया है.
- 2. अगर मुझे शुरू के तीन साल में राज्य सरकार का सहयोग मिला होता तो यह काम पहले ही हो गया था, जब से आपने योगी जी को दायित्व दिया है, तब से काशी के विकास में तेजी आई है.
- 3. इस काम में रत्ती भर भी कम्प्रोमाइज नहीं किया गया है, आज यह विश्वनाथ धाम सामाजिक चेतना का केंद्र बनने वाला है. ऐसा पवित्र काम इस धरती पर हो रहा है.
- 4. पिछले चुनाव के समय मैंने कहा था, मैं आया नहीं हूं, मुझे बुलाया गया है. शायद भोले बाबा के लिए मुझे ही काम करना है.
- 5. 40 से अधिक छोटे-मोटे मंदिरों का कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया था, इस पूरे धाम में जब देश और दुनिया के यात्री आएंगे तो उन्हें अजूबा होगा और शासन व्यवस्था भी 70 साल तक चुप रही, लेकिन आज उन 40 मंदिरों की मुक्ति का भी अवसर आ गया है.
- 6. दशकों के बाद ऐसी शिवरात्रि मनी, जिसे लोग याद करेंगे.
- 7. अहल्याबाई ने भी सोमनाथ में बड़ी भूमिका निभाई थी.
- 8. सदियों से यह स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार इसके अस्तित्व पर संकट आया, लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जन्म दिया, जब महात्मा गांधी यहां आए थे तो उनके मन में भी पीड़ा थी कि भोले बाबा के स्थान की यह हालत क्यों, बीएचयू में उन्होंने यह पीड़ा जताई थी.
- 9. करीब 300 संपत्तियों को एक्वायर किया गया, लोगों ने भी सरकार की हर बात पर भरोसा किया और बहुमूल्य जगह को छोड़कर लोगों ने सबसे बड़ा दान दिया है, मैं उनका भी यहां के सांसद के रूप में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
- 10. भोले बाबा सालों से जकड़े हुए थे, अब विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बन जाने से उन्हें भी मुक्ति मिल जाएगी.
- आज मुझे गर्व के साथ कहना है कि योगी जी ने यहां जिन अफसरों की टीम लगाई है, वो पूरी टीम सेवा भाव से काम में लगी है.
Source : News Nation Bureau
PM Narendra Modi
BJP
varanasi
kanpur
ghaziabad
PM Narendra Modi in Varanasi
Lok Sabha Elections 2019
General Elections 2019
Advertisment