देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर सरगरमी तेज हो गई है, राजनीतिक पार्टियों की रैलियों और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के कलाबुर्गी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने ये महत्वपूर्ण बातें कहीं.
- 1. हर साल एक लाख 10 करोड़ रुपये बिचौलियों के पास जाता था.
- 2. विपक्ष मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहा है तो मोदी आतंकवाद के खिलाफ खत्म करने के मेहनत कर रहा है.
- 3. भारत पेट्रोल के रायपुर डिपो को विस्तार देने के लिए उसे कलबुर्गी में स्थापित किया जा रहा है. रायपुर डिपो को ढाई एकड़ से बढ़ाकर 56 एकड़ में बनाया जा रहा है.
- 4. 56 सुनते ही कांग्रेस की नींद उड़ जाती है.
- 5. कर्नाटक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल और आठ सुपरस्पेशलिटी का भी उद्घाटन किया गया है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण किया गया.
- 6. 2009 में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का निर्णय तत्कालीन सरकार की ओर से लिया गया, तब ये निर्माण की गति (घोंघा गति) धीमी थी.
- 7. हमारी सरकार बनने के बाद मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी आई है. इस कॉलेज के बनने से 100 एमबीएम और 50 पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या बढ़ गई है.
- 8. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में हर दिन 10 हजार से अधिक गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है. इस योजना के शुरू सिर्फ 150 दिन हुए हैं, अब तक करीब 14 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है.
- 9. लोगों को पांच लाख रुपये तक टैक्स फ्री कर दिया है. गन्ना के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोत्तरी की गई है.
- 10. आठ करोड़ लोग ऐसे थे जो पैदा ही नहीं हुए थे. इन लोगों के नाम फर्जी राशन कार्ड थे. इनके नाम से फर्जी स्कॉलरशिप लिया जाता था.
Source : News Nation Bureau