Advertisment

माइनॉरिटी का विश्वास जीतने से लेकर वीआई कल्चर खत्म करने तक, ये हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में मौजूद NDA दल के सभी सदस्यों को संबोधित भी किया और 2019 का नया मंत्र भी दिया. जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
माइनॉरिटी का विश्वास जीतने से लेकर वीआई कल्चर खत्म करने तक, ये हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे. यहां सभी सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से हामी भरी. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में मौजूद NDA दल के सभी सदस्यों को संबोधित भी किया और 2019 का नया मंत्र भी दिया. जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें.

पीएम मोदी ने दिया 2019 का नया मंत्र

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पंथ-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. हम सबको मिलकर 21वीं सदी में हिंदुस्तान को ऊंचाइयों पर ले जाना है. सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास ये हमारा मंत्र है'

'माइनॉरिटी का विश्वस भी जीतना है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से देश की माइनॉरिटी को उस छलावे में ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है, उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेदना है.हमें विश्वास जीतना है.'

'देश से गरीबी के टैग को हटाना है'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा, एक फैशन का हिस्सा बन गया, भ्रमजाल में रहा. पांच साल के कार्यकाल में हम कह सकते हैं कि हमने गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं'

'मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि '2014 में मैंने कहा था कि मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है. आज फिर मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल में हमने उस बात से अपने को ओझल नहीं होने दिया'

'ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है'
पीएम मोदू ने कहा, '2014 से 2019 तक हमने गरीबों के लिए सरकार चलाई और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है'.

'वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है'

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात भी कही. उन्होंने कहा,  'वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है. हम भी नागरिक हैं तो कतार में क्यों खड़े नहीं रह सकते. मैं चाहता हूं कि हमें जनता को ध्यान में रखकर खुद को बदलना चाहिए. लाल बत्ती हटाने से कोई आर्थिक फायदा नहीं हुआ लेकिन जनता के बीच अच्छा मैसेज गया है'

'अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं न मंत्रिपद जाते हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'इस देश में बहुत ऐसे नरेन्द्र मोदी पैदा हो गए हैं, जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है. जो भी जीतकर आए हैं, सब मेरे हैं. सरकार और कोई बनाने वाला नहीं है, जिसकी जिम्मेवारी है वही बनाने वाले हैं. अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं, न मंत्रिपद जाते हैं.'

'हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है'

पीएम मोदी ने कहा,  'हम न हमारी हैसियत से जीतकर आते हैं, न कोई वर्ग हमें जिताता है, न मोदी हमें जिताता है. हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है. हम जो कुछ भी हैं मोदी के कारण नहीं, जनता जनार्दन के कारण हैं. हम यहां अपनी योग्यता के कारण नहीं हैं, जनता जनार्दन के कारण हैं.'

'NDA के पास एनर्जी और सिनर्जी दोनों हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'एनडीए के पास दो महत्वपूर्ण चीजें हैं, जो हमारी अमानत है. एक है एनर्जी और दूसरा है सिनर्जी. ये एनर्जी और सिनर्जी एक ऐसा केमिकल है, जिसको लेकर हम सशक्त और सामर्थ्यवान हुए हैं. जिसको लेकर हमें आगे चलना है'

2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी 

2019 के चुनाव को तीर्थयात्रा बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे जीवन के कई पड़ाव रहे, इसलिए मैं इन चीजों को भली-भांति समझता हूं, मैंने इतने चुनाव देखे, हार-जीत सब देखे, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मेरे जीवन में 2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी'.

Source : News Nation Bureau

amit shah rajnath-singh Lal Krishan Advani PM Narendra Modi speech BJP Parliamentary Meeting PM Narendra Modi Elected Leader of Parliament NDA Parliamentary board meeting
Advertisment
Advertisment