Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में करेंगे मेगा शो, 500 इलाकों से जुड़ेंगे

खुद के लिए चौकीदार शब्द का प्रयोग पीएम मोदी ने 2014 में भी किया था. तब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर घेरा था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में करेंगे मेगा शो, 500 इलाकों से जुड़ेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज पीएम नरेंद्र मोदी एक मेगा शो करने जा रहे हैं. इस शो के जरिए पीएम मोदी देशभर के 500 से अधिक इलाकों से जुड़ेंगे. 'मैं भी चौकीदार' अभियान को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धार देने की कोशिश करेंगे. इस अभियान में देश भर में बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता भी भाग लेंगे.

इस अभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के चांदनी चौक में तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली में होंगे. दिल्ली के उत्तमनगर में सुषमा स्वराज और सांसद परवेश वर्मा तो उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आगरा में, सुल्तानपुर में मेनका गांधी और पीलीभीत में वरुण गांधी होंगे, जबकि भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रामपुर में जया प्रदा पीएम मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे.

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' नारा लगाया तो उसे कुंद करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' का नारा उछाला. उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अभियान की शुरुआत की थी और फिर यह सिलसिला आगे चल पड़ा. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तमाम केंद्रीय मंत्री, तमाम बड़े नेता चौकीदार टैग को अपना लिया.

खुद के लिए चौकीदार शब्द का प्रयोग पीएम मोदी ने 2014 में भी किया था. तब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर घेरा था. 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए आप मुझे चौकीदार मत बनाइए. मैं दिल्ली में चौकीदार की तरह बैठूंगा और आपको विश्वास दिलाता हूं. आप ऐसा चौकीदार बिठाओगे कि हिंदुस्तान की तिजोरी पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Talkatora Stadium Chaukidar Chor hai Mai Bhi Chaukidar
Advertisment
Advertisment