लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,41,94,132 है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election polling live : 13 राज्यों के 95 सीटों पर मतदान शुरू, 1629 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें से बीजेपी के 8 प्रत्याशी, कांग्रेस के 8, बीएसपी के 6, एसपी का एक, आरएलडी का 1 और बाकी अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं. जिलेवार उम्मीदवारों की बात करें तो मथुरा में 13, नगीना में 7, अमरोहा में 10, बुलंदशहर में 9, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 8, फतेहपुर सीकरी में 15 और आगरा में 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 10 है.
यह भी पढ़ें- दूसरे चरण का मतदानः 1629 प्रत्याशी मैदान में, जिसमें महिलाएं 8 प्रतिशत से भी कम
पुरुष मतदाताओं की संख्या 76,36,857 है और महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है, जबकि थर्ड जेन्डर की संख्या 771 है. आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 19,34,850 है. जबकि नगीना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 15,84,111 है. दूसरे चरण के लिए 8,751 पोलिंग सेंटर और 16,163 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau