Advertisment

अबकी बार किसकी सरकारः जानें राहुल गांधी, अमित शाह की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग, सभी VIP सीटों का अपडेट

देश की दो दिग्‍गज पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के अध्‍यक्षों के भी भाग्‍य का फैसला वोटर कर रहे हैं. आइए नजर डालें VIP उम्‍मीदवारों की सीटों पर कैसी हो रही वोटिंग..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अबकी बार किसकी सरकारः जानें राहुल गांधी, अमित शाह की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग, सभी VIP सीटों का अपडेट

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक VVIP उम्‍मीदवारों की भरमार है. इसी चरण में देश की दो दिग्‍गज पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के अध्‍यक्षों के भी भाग्‍य का फैसला वोटर कर रहे हैं. आइए नजर डालें VIP उम्‍मीदवारों की सीटों पर कैसी हो रही वोटिंग..

गांधीनगरः  तीन बजे तक 52.76%, 5 बजे तक 57.06%, अंतिम अपडेट-64.95%

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट गुजरात की सबसे अहम और वीआईपी सीटों में से एक है. इस बार बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने डॉ. सीजे चावड़ा को मैदान उतारा है.

वायनाडः तीन बजे तक 60.36%, 5 बजे तक 71.78%, अंतिम अपडेट-72.47%

केरल के वायनाड से सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड से चुनाव मैदान में हैं. राहुल गांधी के साथ इनका सीधा मुकाबला है. सीपीआई (एमएल) रेड स्टार ने के उषा और सेकुलर डेमोक्रेटिक कांग्रेस ने पीपी जॉन को टिकट दिया है.

तिरुवनंतपुरमः तीन बजे तक 55.40%, 5 बजे तक 66.61%, अंतिम अपडेट-68.98%

केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीटसे कांग्रेस के दिग्गज और विद्वान नेता शशि थरूर सांसद हैं. इस बार बीजेपी ने मिजोरम के पूर्व गवर्नर कुम्मनम राजशेखर को उतार दिया है.

एर्नाकुलम: तीन बजे तक 54.19%,  5 बजे तक 63.83%, अंतिम अपडेट-69.86%

केरल की इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नाथनन को टिकट दिया है. माकपा के पी. राजीव, कांग्रेस ने हीबी इडेन चुनाव मैदान में हैं.

बारामती: तीन बजे तक 41.75%,  5 बजे तक 49.07%, अंतिम अपडेट-59.94%
शरद पवार बारामती से सात बार सांसद रह चुके हैं और एक बार अजित पवार यहां से सांसद रहे हैं. शरद पवार की पुत्री और राकांपा की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके विरुद्ध भाजपा ने कांचन कुल को उतारा है.

सतारा: तीन बजे तक 44.38%, 5 बजे तक 46.79%, अंतिम अपडेट-58.64%
सतारा में राकांपा के दो बार सांसद रह चुके उदयनराजे पी. भोसले चुनाव मैदान में हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. उनका मुकाबला यहां भाजपा के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील से है, जो पूर्व शिव सैनिक रहे हैं.

कोल्हापुर:तीन बजे तक 52.15%, 5 बजे तक 54.39%, अंतिम अपडेट-69.16%

यह क्षेत्र राकांपा का गढ़ रहा है. यहां पिछली बार 2014 में धनंजय महादिक ने सेना उम्मीदवार सदाशिव राव मांडलिक को शिकस्त दी थी. इस बार भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

रामपुर: तीन बजे तक 48.50%, 5 बजे तक 56.92%, अंतिम अपडेट-60.00%

रामपुर में आजम खान की अंडरवियर पॉलिटिक्‍स की वजह से पूरे देश की निगाहें इस सीट पर है. जयाप्रदा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से टिकट दिए जाने के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला कड़ा है.

फिरोजाबाद: तीन बजे तक 48.06%, 5 बजे तक 49.17%, अंतिम अपडेट-58.80%

समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव एक बार फिर फिरोजाबाद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनको चुनौती चाचा शिवपाल सिंह यादव से थी. इन दोनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डॉक्टर चंद्रसेन जादौन भी मैदान में हैं और 2 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय हैं.

मैनपुरी: तीन बजे तक 44.32%, 5 बजे तक 44.32%, अंतिम अपडेट-57.80%

समाजवादी पार्टी का गढ़ मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम की प्रतिष्ठा दांव पर है . 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सपा से मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य के बीच है.

एटातीन बजे तक 49.46%, 5 बजे तक 49.96%, अंतिम अपडेट-59.90%

एटा संसदीय सीट उत्तर प्रदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह मैदान में हैं . इनको लेकर कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया और समाजवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह यादव के बीच है.

बदायूं: तीन बजे तक 43.76%, 5 बजे तक 43.36%, अंतिम अपडेट-57.50%

समाजवादी पार्टी (सपा) का अजेय दुर्ग कहा जाता है. यहां से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बीजेपी की संघमित्रा मौर्य से है. कांग्रेस ने सलीम इकबाल शेरवानी को मैदान में उतारा है. इनके अलावा 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पीलीभीत: तीन बजे तक 52.06%, 5 बजे तक 52.06%, अंतिम अपडेट-64.60%

इस बार कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के वरुण गांधी, समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा और जनता दल यूनाइटेड के डॉक्टर भरत के बीच है. यहां से 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.

बरेली : तीन बजे तक 46%, 5 बजे तक 54.85%, अंतिम अपडेट-61.49%

वैश्य, दलित और मुस्लिम वोटरों के वर्चस्व वाली बरेली सीट पर पिछले तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकछत्र राज रहा है. 1989 से लेकर 2004 तक लगातार 6 बार संतोष कुमार गंगवार ने यहां से चुनाव जीता. एक बार फिर संतोष कुमार गंगवार को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, उनके सामने कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन और समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार चुनाव मैदान में हैं.

अनंतनागतीन बजे तक 11.22%, 5 बजे तक --%, अंतिम अपडेट-12.86%
इस संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर, नेकां के हसनैन मसूदी और भाजपा के सोफी मोहम्मद यु़सूफ समेत 20 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं

कटक: तीन बजे तक 45.19%, 5 बजे तक 48.89%, अंतिम अपडेट-56.97%
इस बार इस सीट पर बीजेपी-बीजेडी के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेडी इस सीट पर एक बार फिर से भर्तृहरि महताब को लेकर मैदान-ए-जंग में आई है, कांग्रेस ने इस बार इस सीट से पंचानन कानूंगाव को टिकट दिया है. बीजेपी ने प्रकाश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

गुलबर्गातीन बजे तक 42.01%, 5 बजे तक 52.18%, अंतिम अपडेट-57.63%
कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से डॉ. उमंग जी जाधव (भारतीय जनता पार्टी), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), केबी वासु (बहुजन समाज पार्टी), डी के कोनकाटे केरूरू (राष्ट्रीय समाज पक्ष), राजकुमार (भारतीय बहुजन क्रांति दल), महेश लंबानी (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), विजय जाधव (सर्व जनता पार्टी), एसएम शर्मा (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट), शंकर जाधव (भारतीय पीपुल्स पार्टी) हैं. साथ ही निर्दलीय में जी टिम्माराज, डॉ. एमपी दाराकेशवरैया, रमेश भीम सिंह चुनाव मैदान में हैं.

मधेपुराः 5 बजे तक 57.07%, अंतिम अपडेट-59.14%

मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस बार जन अध‍िकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन और जेडीयू के द‍िनेश चंद्र यादव में कांटे का मुकाबला है. कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव इस बार आरजेडी से चुनावी मैदान में हैं. बल‍िराजा पार्टी, असली देशी पार्टी, बहुजन मुक्त‍ि पार्टी, राष्ट्रवादी जनता पार्टी, आम अध‍िकार मोर्चा, और 5 न‍िर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं.

सुपौल:5 बजे तक 57.32%, अंतिम अपडेट-62.78%

कांग्रेस की प्रवक्ता और बाहुबली पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन सुपौल व जेडीयू से द‍िलेश्वर कमैत एक बार आमने-सामने हैं. इस बार कांग्रेस और जेडीयू के बीच कांटे का मुकाबला है. बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी जनता पार्टी, जय ह‍िंद पार्टी, ब‍िहार लोक निर्माण दल, वंच‍ित समाज पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी, लोक सेवा दल, श‍िवसेना, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, जन अध‍िकार पार्टी, ह‍िंद साम्राज्य पार्टी जैसे दलों के साथ 7 न‍िर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं.

गुवाहाटीः 5 बजे तक 65.28%, अंतिम अपडेट-80.20%

गुवाहाटी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद बिजॉय चक्रबर्ती का ट‍िकट काटकर क्वीन झा को ट‍िकट द‍िया है. क्वीन ओझा का मुकाबला कांग्रेस की 'ब्यूटी क्वीन' कही जा रही बोबीता शर्मा से हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस से मनोज शर्मा मैदान में हैं. 

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

manoj tiwari lok sabha chunav lok sabha election 2019 Sheila Dixit General Elections 2019 Election 2019 voting 3rd phase Lok Sabha Election third phase constituencies Election 3rd phase arrangement Election 2019 3rd phase states Election 2019 3rd
Advertisment
Advertisment