मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ राजनीति तेज हो गई है. मालेगांव धमाके के भुक्तभोगी के पिता समेत कई विरोधी दल प्रज्ञा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कर चुके हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव खुलकर प्रज्ञा ठाकुर के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर से बेहतर और कोई उम्मीदवार हो ही नहीं सकता. खासकर यह देखते हुए कि दिग्विजय सिंह ने ही देश में हिंदू आतंकवाद का भ्रामक विचार प्रस्तुत किया हो.
राम माधव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हिंदू आतंकवाद या केसरिया आतंकवाद का भ्रामक और झूठा आरोप यूपीए सरकार की देन है. ऐसी कोई चीज ना तो कभी थी और ना ही है. इसके बावजूद हिंदू आतंकवाद के नाम पर कई लोगों को गलत तरीके से जेल में ठूंसा गया. अब निष्पक्ष कार्रवाई में दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है. इस तरह के आरोप गढ़ने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सबसे आगे रहे. उनके खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर से बेहतर उम्मीदवार और कोई हो ही नहीं सकता है. ऐसे में जो लोग प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि महज आरोप के आधार पर किसी की चुनाव लड़ने की दावेदारी पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है.'
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेस के उमर अब्दुल्ला की प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी पर जताई गई आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए राम माधव ने कहा, 'उनकी चिंता हमेशा से आतंकवादियों और अलगाववादियों के लिए रही है. उन्हें कभी भी देश के आम नागरिकों की कोई चिंता नहीं रही है. सभी जानते हैं कि आतंकवाद या आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई से ही महबूबा मुफ्ती विचलित हो जाती हैं. ऐसे में उनकी आलोचना के कोई मायने नहीं रह जाते हैं.'
Source : News Nation Bureau