प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (bjp) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. भाजपा के पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह में थेनी में और उसके बाद रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संभावना है कि मोदी शुक्रवार की देर शाम ही मदुरै पहुंचेंगे और मीनाक्षी मंदिर के लिए प्रसिद्ध इस शहर में रात्रि विश्राम करेंगे. थेनी की रैली में मोदी एआईएडीएम के नेतृत्ववाले गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. गठबंधन के ये उम्मीदवार थेनी, दिंदीगुल, मदुरै और विरुधुनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - RELIANCE JIO ने वेब के साथ मोबाइल यूजर के लिए APP किया लांच, जानें इसके बारे में
रामनाथपुरम की रैली में मोदी शिवगंगा, तूतुकुडी, तेनकासी और रामनाथपुरम सीटों पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
भाजपा तमिलनाडु में एआईएडीएम के नेतृत्ववाले गठबंधन की घटक है.
Source : IANS