राहुल गांधी के लिए वोट मांगने वायनाड पहुंची प्रियंका, बीजेपी सरकार पर बोला हमला

सत्ता पाने के बाद इस पार्टी के लोग यह मानने लगे थे कि यह सत्ता उनकी है जनता की नहीं है. जनता को अपनी गलतफहमी का पहला संदेश तब मिली जब सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष ने 15 लाख रूपया देने के वादे को चुनावी जुमला बोल दिया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
राहुल गांधी के लिए वोट मांगने वायनाड पहुंची प्रियंका, बीजेपी सरकार पर बोला हमला

File Pic

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए वोट मांगने के लिए शनिवार को वायनाड पहुंची. वायनाड में प्रियंका ने एक रोड शो किया और इसके बाद एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा पांच साल पहले देश की जनता ने बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी जिस पर देश की जनता ने भरोसा कर बड़ा बहुमत दिया, साथ ही देश वासियों इस सरकार में अपना विश्वास और आशाएं बनाए रखी लेकिन उस सरकार ने सत्ता पाने के बाद धीरे-धीरे जनता को धोखा देना शुरु कर दिया.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, सत्ता पाने के बाद इस पार्टी के लोग यह मानने लगे थे कि यह सत्ता उनकी है जनता की नहीं है. जनता को अपनी गलतफहमी का पहला संदेश तब मिली जब सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष ने 15 लाख रूपया देने के वादे को चुनावी जुमला बोल दिया था. उन्होंने मंच से लोगों को आश्वस्त किया कि राहुल गांधी यहां (वायनाड में) होंगे और यहां के लिए काम करेंगे.

प्रियंका गांधी ने बताया कि, राहुल गांधी ने अपने जीवन में व्यक्तिगत हमलों का सामना किया है. वो उसके चरित्र को चित्रित करते हैं जो सच्चाई से बहुत दूर है. मेरा भाई राहुल मुझसे दो साल बड़ा है. वह मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत और दर्दनाक क्षणों में सहयोगी रहे हैं. राहुल जब 14 साल के थे, तब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. हमारा परिवार एक साथ रहा. इस घटना के ठीक 7 साल बाद जब वह विदेश में पढ़ाई करने गया था तब उसके पिता की हत्या कर दी गई थी. लेकिन इस संकट की घड़ी में भी राहुल ने कहा कि उनके दिल में कोई गुस्सा नहीं है.

BJP congress rahul gandhi priyanka-gandhi lok sabha election 2019 Wayanad वर्ल्ड कप 2019 General Election 2019 lok sabha chunav 2019 Priyanka gandhi in Wayanad election updates live priyanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment