कांग्रेस में आने के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार रैली को किया संबोधित, कहा- जागरूकता से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपनी आखिरी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की गुजरात में वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस में आने के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार रैली को किया संबोधित, कहा- जागरूकता से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो: @INCIndia)

Advertisment

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपनी आखिरी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की गुजरात में वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पहली बार लोगों को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने देश की मौजूदा हालात पर कहा कि मैंने महसूस किया है कि यह देश प्यार और सद्भावना से बना है, लेकिन मौजूदा स्थिति से दुखी हूं. आप जागरुक बनें, इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं. आपकी जागरुकता, आपका वोट एक हथियार है. ये ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचता है. हमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में फिजूल के मुद्दों से बचें.

पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए उनमें शामिल होना चाहिए जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं. युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा, महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी, किसानों के लिए क्या किया जाए. ये चुनाव के मुद्दे हैं'

इसे भी पढ़ें: ED को मिशेल से जेल में पूछताछ की अनुमति, अगस्तावेस्टलैंड के बिचौलिया ने कहा- जीवन नरक हो गई

मोदी सरकार पर वार करते हुए प्रियंका ने कहा, 'बड़ी-बड़ी बातें करने वालों से पूछिए कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, वह कहां गया. 15 लाख खाते में आने वाले थे वे कहां गए. महिलाओं के सुरक्षा का मुद्दा क्यों गायब हो गए.'

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'जो अपनी फितरत की बात करते हैं उन्हें आप बताइए कि देश की फितरत क्या है .हमारी संस्थाएं नष्ट की जा रही हैं, जहां भी देखिए नफरत फैलायी जा रही है. मैं आपसे आग्रह करना चाहती हूं कि इस बार सोच समझकर निर्णय लें.'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi lok sabha election 2019 cwc priyanaka gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment