Lok Sabha Election: रायबरेली में बोलीं प्रियंका गांधी, यहां का विकास हमेशा ही हमारे परिवार का उद्देश्य रहा

Lok Sabha Election: जनता के बीच पहुची प्रियंका गांधी ने सीधा संवाद किया. राहुल गांधी के समर्थन में रायबरेली की जनता से वोट की अपील की

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lok Sabha Election:  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज रायबरेली के बछरांवा में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. न्याय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ' रायबरेली से हमारा पुराना रिश्ता रहा है. रायबरेली का विकास हमेशा ही हमारे परिवार का उद्देश्य रहा है. कुछ वर्षों से माता जी की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने मेरे भाई को आपकी सेवा के लिए भेजा है... आप राहुल जी के संघर्ष से परिचित है. पूरी भाजपा की मशीनरी उनके खिलाफ लगी है. बीते वर्ष उनकी संसद सदस्यता छीन ली गई, उनके घर को छीना गया. तमाम अवरोध रास्ते में डाले गये, मगर राहुल की अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रही. न्याय की इसी लड़ाई में उन्होंने 11,000 किलोमीटर की यात्रा की.'

आपके आत्मसम्मान को छीना

उन्होंने कहा,  'कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक और मणिपुर तक न्याय की यात्रा के साथ-साथ यह यात्रा आपकी समस्याओं को जानने की यात्रा थी, यात्रा राजनैतिक उसूलों को याद करने की यात्रा थी और यह यात्रा जनता के बुनियादी मसलों को उठाने की यात्रा थी, महंगाई, बेरोजगारी नारी सुरक्षा दलित उत्पीड़न...... प्रियंका बोलीं भाजपा ने आम जनता  को गुमराह करने का काम किया है. उनको लगता है कि 5 किलो अनाज देकर वे आपको आत्मनिर्भर बना रहे हैं, बल्कि वह आपके आत्मसम्मान  को छीन कर आपको सरकार के ऊपर निर्भर रहना सीखा रहे हैं. आपके पास रोजगार नहीं है, आप खेती नहीं कर सकते, जीएसटी के बढ़ते हुए बोझ ने आपको खेती से दूर कर दिया. आम जनता का गुजारा नहीं हो रहा है, मंहगाई नें जनता की कमर तोड़ दी है.' 

केंद्र सरकार ने आपकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया

 प्रियंका गांधी ने कहा,  '2019 में मैंने देखा कि आपकी समस्या आवारा पशु है, वही समस्या 2022 में भी बनी रही. वही समस्या आज भी बनी रही लेकिन वर्तमान की राज्य और केंद्र सरकार ने आपकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. गौशालाएं तो बनी लेकिन उनमें खानापूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं हुआ. इससे आए दिन पशुओं की मौत की खबरें सामने आती रही हैं. इस सरकार में ना तो कोई सुनवाई है ना तो समस्याओं का कोई हल...' 

सरकारी बैंकों के 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किए

उन्होंने कहा, ' इनकी अग्निवीर योजना नें युवाओं में से सैनिक बनने का  जोश ही समाप्त कर दिया.. यह योजना आपको रोजगार देने नहीं बल्कि फिर से बेरोजगार बनाने की है... हमारे किसान भाई कर्ज लेते हैं लेकिन आपका कर्ज माफ नहीं होता. कर्ज माफ होता है उनके मित्रों का.. सरकारी बैंकों के 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किए गए अरबपतियों के..  आपके नहीं. ये जब भी आएंगे बात करेंगे धर्म की, बात करेंगे जाति की,यह बात करेंगे मंदिर और मस्जिद की लेकिन कभी आपकी समस्याओं की बात नहीं करेंगे. हम जानते हैं आपकी समस्याएं क्या है हम उन समस्याओं का हल निकालेंगे. आपके भोजन का अधिकार संविधान के तहत कांग्रेस की सरकार ने लागू किया था, जिसे मोदी सरकार अपना बताती है. 

हमारा 100 साल पुराना नाता

प्रियंका गांधी ने कहा, 'इस जिले से हमारा 100 साल पुराना नाता है. 1921 के बाबा रामचंद्र और मदारी पासी  के नेतृत्व वाले किसान आंदोलन में जब पंडित नेहरू अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए गिरफ्तार हुए, तब से हमारा रिश्ता रायबरेली की पवित्र भूमि से है. यूं कहें तो सेवा की ये सौ साल पुरानी परंपरा है. इस परंपरा को रायबरेली के राहुल पूरे समर्पण से निभाएंगे. राहुल गांधी को जिताएंगे तो आपको दो दो सांसद मिल जायेंगे. एक आपका चुना हुआ सांसद और उनके साथ मैं जो हमेशा आपके साथ रहूगी.  हम दोनों मिलकर आपकी समस्याए दूर करेंगे.'

Source : MOHIT RAJ DUBEY

newsnation Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 Rae Bareli priyanka-gandhi प्रियंका गांधी
Advertisment
Advertisment
Advertisment