Priyanka Gandhi: गांधी परिवार का गढ़ माने जारी वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार की कमान इस बार प्रियंका गांधी ने संभाली है. अमेठी से इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में नहीं है. जबकि रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. वही अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी रहे किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. लेकिन प्रियंका गांधी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं. प्रियंका गांधी यहां 18 मई तक कैंप लगाएंगी. रायबरेली और अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की रैलियों से लेकर IPL तक, आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर
चुनाव प्रचार में दिखेगी प्रियंका की आक्रामकता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव के लिए पहले से ही चुनाव प्रचार कर रही हैं. लेकिन आज यानी सोमवार सो चुनाव खत्म होने तक वह अमेठी और रायबरेली में ही डेरा डालेंगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा की जीत सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक तेवर में चुनाव प्रचार करती दिखाई देंगी. राहुल गांधी के पूरे देश में प्रचार करने के साथ, प्रियंका गांधी ने पारिवार के दोनों गढ़ में प्रचार अभियान की कमान संभाली है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली से बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करने और अमेठी में फिर से पार्टी को विजय दिलाने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धधक रहा जंगल, बेकाबू आग ने ली 5 की जान, अब तक 1 हजार हेक्टेयर से अधिक जंगल राख
घर-घर भ्रमण और नुक्कड़ नाटक के जरिए चुनाव प्रचार
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात दी थी. इस बार राहुल गांधी अमेठी की बजाय रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बारे में एक सूत्र ने बताया कि वह अमेठी और रायबरेली में प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगी. वह दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने तक वहीं रहेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी सैकड़ों नुक्कड़ सभाएं करेंगी. इसके साथ ही वह बैठकें करने के साथ घर-घर जाकर भी चुनाव प्रचार करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी का केंद्र रायबरेली में होगा, जहां वह एक अतिथि गृह में ठहरेंगी. इस दौरान वह बूथ प्रबंधन से लेकर संपर्क तक, सबकुछ संभालती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: ED Raid: झारखंड की राजधानी रांची में कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश बरामद
ढाई दशक में पहली बार गैर गांधी परिवार को मिला टिकट
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी इस दौरान ढाई सौ से 300 गांवों का दौरा करेंगी. साथ ही अमेठी और रायबरेली को बराबर समय देंगी. बता दें कि रायबरेली में फिरोज गांधी ने चुनाव लड़कर इसे गांधी परिवार का गढ़ बनाया था. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस सीट से चुनाव लड़ीं. इंदिरा गांधी ने 1967, 1971 और 1980 में रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. तब से इस सीट पर गांधी परिवार के सदस्यों और दोस्तों जीत मिलती रही है. अमेठी में वर्तमान सांसद ईरानी को टक्कर देने के लिए 25 साल बाद गैर-गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में है. अमेठी और रायबरेली में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: 'ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त', ब्रह्मपुर की रैली में गरजे PM मोदी
तीन बार अमेठी से सांसद चुने गए राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी पहले बार साल 2024 में अमेठी से चुनाव जीतकर लोकसभा, पहुंचे, उसके उन्होंने 2009 और 2014 में भी इस सीट से जीत दर्ज की. लेकिन 2019 में वह स्मृति ईरानी के सामने चुनाव हार गए. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटो सें हराकर गांधी परिवार की इस परंपरागत सीट पर कब्जा कर लिया. वहीं सोनिया गांधी भी 2004 से लगातार चार बार रायबरेली से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं. लेकिन इस बार वह राजस्थान से राज्यसभा पहुंची. इसके बाद रायबरेली सीट पर राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं.